scriptबरेली पुलिस ने रंगों के साथ मनाई होली, एसएसपी व एसपी सिटी का डांस देख दंग रहे गए पुलिसकर्मी | Patrika News
बरेली

बरेली पुलिस ने रंगों के साथ मनाई होली, एसएसपी व एसपी सिटी का डांस देख दंग रहे गए पुलिसकर्मी

सुबह करीब 8 बजे से ही पुलिस लाइन में होली की तैयारियां शुरू हो गई थीं। रंगों और पानी की बौछार के बीच जवानों और अधिकारियों ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिर पर हैट लगाकर “तेरी आंख्या का यो काजल…” गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिससे पूरा माहौल रंगीन हो उठा।

बरेलीMar 15, 2025 / 01:05 pm

Avanish Pandey

डांस करते एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक

बरेली। राम बरात और होली के त्योहार के साथ ही शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद शनिवार को बरेली पुलिस ने रंगों के त्योहार का जमकर आनंद उठाया। पुलिस लाइन में आयोजित इस खास होली समारोह में एसएसपी अनुराग आर्य समेत तमाम पुलिस अधिकारी और जवानों ने एक साथ होली खेली और जमकर रंग-गुलाल उड़ाया।
होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 और 14 मार्च को पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाई, जिसके बाद शनिवार को सभी ने पूरे जोश के साथ होली का जश्न मनाया। सुबह करीब 8 बजे से ही पुलिस लाइन में होली की तैयारियां शुरू हो गई थीं। रंगों और पानी की बौछार के बीच जवानों और अधिकारियों ने होली के गीतों पर जमकर डांस किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने सिर पर हैट लगाकर “तेरी आंख्या का यो काजल…” गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिससे पूरा माहौल रंगीन हो उठा। उनके साथ एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने भी थिरकते हुए होली का आनंद लिया।

डीएम और आईजी आवास तक पहुंची रंगों की मस्ती

होली की मस्ती सिर्फ पुलिस लाइन तक सीमित नहीं रही। पुलिस अफसरों ने बस से डीएम और आईजी के आवास तक पहुंचकर रंग-गुलाल उड़ाया। इस दौरान एसएसपी अनुराग आर्य ने “मेरा महबूब आया है…” गाना गाकर अफसरों को होली खेलने का न्योता दिया। शुरुआत में रंगों से बचने के लिए कुछ अधिकारी अंदर ही छिपे रहे, लेकिन एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों के साथ दरवाजे पर नारेबाजी शुरू कर दी—”तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी!” इसके बाद अधिकारी बाहर निकले, और फिर सबने मिलकर रंगों की होली खेली।

पुलिस परिवार भी हुआ शामिल

इस होली समारोह में पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए और सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन पुलिस महकमे के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का शानदार अवसर साबित हुआ।

Hindi News / Bareilly / बरेली पुलिस ने रंगों के साथ मनाई होली, एसएसपी व एसपी सिटी का डांस देख दंग रहे गए पुलिसकर्मी

ट्रेंडिंग वीडियो