थाना हाफिजगंज के गांव रम्पटिया बिसारत अली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश मौर्य ने बताया कि शनिवार शाम उनका भतीजा अमर सिंह की बाइक से उनकी 36 वर्षीय पत्नी कंचन और 62 वर्षीय मां उर्मिला देवी को लेकर गांव सनेकपुर स्थित मौजी बाबा के आश्रम से घर लौट रहा था।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत
शनिवार शाम करीब सात बजे सनेकपुर गांव के समीप पीछे से मिट्टी भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। भतीजा खंती में जाकर गिरा, जिससे वह बच गया। जबकि डंपर के कुचलने से उनकी पत्नी कंचन व मां उर्मिला देवी गंभीर घायल हो गईं। सूचना पर इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों घायल को एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मौके से फरार हुआ चालक, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी के जरिए डंपर चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही डंपर चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा।