scriptकैंट के अभयपुर में रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला | Body of a woman found near the railway track in Abhaypur, Cantt, police engaged in investigation, know the matter | Patrika News
बरेली

कैंट के अभयपुर में रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

बरेलीMar 12, 2025 / 08:45 pm

Avanish Pandey

बरेली। कैंट के अभयपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। उसके सिर और चेहरे पर चोटों के गंभीर निशान थे। शव के पास से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि महिला की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। हालांकि सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।

संबंधित खबरें

मौके पर पहुंची कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे डायल 112 को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद कैंट पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। महिला के हाथ में एक कड़ा और नाक में एक लोंग मिली है। वहीं सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट खून बह रहा था और मुंह और नाक से भी खून निकल रहा था। रेलवे ट्रैक से लगभग 10 मीटर दूर उसकी चप्पलें और एक चुन्नी भी मिली है।

पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

पुलिस का मानना है कि महिला ट्रेन से गिरकर किसी पत्थर या अन्य कठोर चीज से टकराई, जिससे सिर पर गहरी चोट लगी और वह नीचे गिर गई। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना कुछ घंटे पहले हुई होगी, क्योंकि शरीर अकड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के जिलों में महिला की फोटो सर्कुलेट कर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / कैंट के अभयपुर में रेलवे ट्रैक के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो