शादी के बाद से ही बढ़ने लगा उत्पीड़न
महिला के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। शादी के बाद से ही सास, पति और अन्य ससुराल वाले दहेज को लेकर ताने देने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता और कई बार उसे बिना खाना-पानी के भी रखा जाता था। महिला के अनुसार कुछ समय बाद पति ने उसे मायके छोड़ दिया और फिर कभी लेने नहीं आया। अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया, जिससे वह न्याय के लिए मजबूर होकर पुलिस के पास पहुंची।
ननदोई ने किया दुष्कर्म का प्रयास
महिला ने बताया कि एक दिन जब वह अपने कमरे में थी, तभी उसका ननदोई वहां आ गया और गलत नीयत से उसे पकड़ लिया। किसी तरह उसने खुद को छुड़ाया और भागकर अपनी सास और पति से शिकायत की, लेकिन उल्टा उन्होंने ही उसे पीट दिया। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने सुभाषनगर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने पति शिवम, कंचन, ज्योति और संजीव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।