पीड़ित का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस ने दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की। हालांकि सांसद छत्रपाल गंगवार के हस्तक्षेप और दबाव के बाद पुलिस हरकत में आई और तीसरे दिन मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
लाठी-डंडों से पीटा, विरोध करने पर की फायरिंग
देवरनिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत दमखोदा निवासी अरुण कुमार ने दी तहरीर के अनुसार में बताया कि शुक्रवार रात वे अपने साथी दीपांशु के साथ राज पैलेस बैंक्वेट हॉल, दमखोदा में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। इसी दौरान पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी रवि गंगवार और सनी गंगवार से डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर रवि और सनी ने अपने 14-15 साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और तमंचों से हमला कर दिया। आरोप है कि इन लोगों ने अंधाधुंध मारपीट के साथ ही फायरिंग भी की।
जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए आरोपी
शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार, दीपांशु और प्रेमपाल को भी हमलावरों ने निशाना बनाया। सभी घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस पर मामले में समझौता करने का आरोप
पुलिस पर दो दिनों तक पीड़ितों को समझौते का दबाव बनाने का आरोप है। तीसरे दिन जब मामले की जानकारी सांसद क्षेत्रपाल गंगवार तक पहुंची तो उन्होंने सख्त रुख अपनाया, जिसके बाद देवरनिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि अरुण कुमार की तहरीर पर नामजद दो लोगों सहित 13 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।