बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई पिछले एक साल से जारी थी। पुलिस ने चार अलग-अलग ऑपरेशनों में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और अब तक कुल 1.20 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर चुकी है।
मीरगंज में तीन मंजिला इमारत से बरामद हुई हेरोइन और केमिकल
जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि नारकोटिक्स टीम ने मीरगंज इलाके में दिल्ली-बरेली हाईवे के पास स्थित एक तीन मंजिला इमारत पर छापा मारा। इस दौरान वहां से 508 ग्राम तैयार हेरोइन के अलावा 4.980 किलोग्राम सोडियम, 5.292 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। इस छापेमारी में नदीम खान की अहम भूमिका सामने आई है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई की। नदीम खान दिल्ली के न्यू कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इमारत के मालिक मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू की भी इसमें संलिप्तता थी।
गिरोह के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन
इस गिरोह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई 2 अप्रैल 2024 को हुई थी, जब बवाना (दिल्ली) निवासी राजेंद्र उर्फ यूसुफ उर्फ सचिन को गिरफ्तार कर 520 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इसके बाद उसके घर से पांच लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने भूरे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो बदायूं का रहने वाला है। उससे 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। 5 अप्रैल को तीसरी बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बवाना (दिल्ली) के जेजे कॉलोनी निवासी नवाब सलाम को गिरफ्तार कर 108 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ड्रग तस्कर तस्लीमा उर्फ पुट्टी से जुड़ी छह संपत्तियां और एक क्रेटा कार को जब्त किया गया है। इनकी कुल कीमत 1.78 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कैसे काम करता था गिरोह
जांच में सामने आया कि यह गिरोह हेरोइन बनाने के लिए एसिटिक एनहाइड्राइड और क्रूड हेरोइन को मिलाता था। फिर तीन से पांच घंटे की प्रक्रिया के बाद उसमें सोडियम मिलाकर शुद्ध हेरोइन तैयार की जाती थी। इसके बाद इसे फुटकर सप्लायरों के जरिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में बेचा जाता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन रसायनों की आपूर्ति कहां से हो रही थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक इस गिरोह की अंतिम कड़ी तक नहीं पहुंचा जाता।
एनसीबी की भी छापेमारी, मुख्य आरोपी फरार
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने भी गुलड़िया गांव में मोहम्मद रफीक उर्फ गुड्डू की तीन मंजिला कोठी पर छापा मारा। हालांकि, छापेमारी से पहले ही रफीक और उसके साथी फरार हो गए। मौके से 508 ग्राम स्मैक, 4.980 किलोग्राम सोडियम, 5.292 किलोग्राम एसिटिक एनहाइड्राइड और अन्य केमिकल बरामद किए गए। एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद रफीक के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के सात मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से इस धंधे में लिप्त है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि एनसीबी ने स्थानीय पुलिस को बिना सूचना दिए ही यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।