scriptजिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने किया करोड़ों का घोटाला, सरकारी धन का दुरुपयोग कर बनाई निजी सड़कें | Patrika News
बरेली

जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने किया करोड़ों का घोटाला, सरकारी धन का दुरुपयोग कर बनाई निजी सड़कें

जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर और उनके पति गुरुभाग सिंह पर जिला पंचायत निधि से करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शासन स्तर पर 4 फरवरी 2025 को हुई जांच में सामने आया कि उन्होंने अपने गांव कुंवरपुर की निजी कृषि भूमि (गाटा संख्या 47, 48, 49, 50, 51) पर 26.92 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कराया। इसके अलावा, उनके ससुर भजन सिंह और पति गुरुभाग सिंह के निजी विद्यालय स्वामी एजुकेशनल (गाटा संख्या 58, 59, 60, 89) में 150 मीटर आरसीसी सड़क का निर्माण लगभग 17.14 लाख रुपये की लागत से करवाया गया।

बरेलीFeb 15, 2025 / 04:48 pm

Avanish Pandey

पीलीभीत। जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर और उनके पति गुरुभाग सिंह पर जिला पंचायत निधि से करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। शासन स्तर पर 4 फरवरी 2025 को हुई जांच में सामने आया कि उन्होंने अपने गांव कुंवरपुर की निजी कृषि भूमि (गाटा संख्या 47, 48, 49, 50, 51) पर 26.92 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कराया। इसके अलावा, उनके ससुर भजन सिंह और पति गुरुभाग सिंह के निजी विद्यालय स्वामी एजुकेशनल (गाटा संख्या 58, 59, 60, 89) में 150 मीटर आरसीसी सड़क का निर्माण लगभग 17.14 लाख रुपये की लागत से करवाया गया।

परिवार के नाम खरीदी गई गाड़ी, किराए पर लगाकर सरकारी पैसे से की कमाई

भाजपा नेता गुरुभाग सिंह ने UP 26 AL 3852 नंबर की एक स्कॉर्पियो कार अपने चचेरे भाई जगबीर सिंह (पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी कुंवरपुर) के नाम खरीदी और इसे जिला पंचायत में किराए पर लगाकर सरकारी खजाने से करीब 23 लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर करवाए। उत्तर प्रदेश शासन के नियमों के अनुसार, जिला पंचायत अध्यक्ष या उनके परिवार के लोग निजी लाभ नहीं ले सकते, लेकिन दलजीत कौर और उनके पति ने इस नियम का उल्लंघन कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

बेनामी संपत्तियों में किया करोड़ों का निवेश

पिछले डेढ़ वर्ष में जिला पंचायत निधि के पैसों से बड़ी मात्रा में संपत्ति खरीदी गई, जिनमें शामिल हैं:

0.12 एकड़ कृषि भूमि (ग्राम कुंवरपुर, अभयपुर, माधोपुर सीमा पर)
  1. 2 एकड़ भूमि (पूरनपुर बड़ा हाईवे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से) – कीमत 2 करोड़ रुपये
  2. अग्रवाल राइस मिल (स्वामी कॉलेज के सामने, पूरनपुर बड़ा हाईवे) – कीमत 5 करोड़ रुपये
  3. 80 लाख रुपये का फ्लैट (अलीगंज, लखनऊ)
  4. 40 लाख रुपये का प्लॉट (भाजपा जिला महामंत्री लेखराज भारती द्वारा काटी गई कॉलोनी में)
  5. अपने रिश्तेदारों की लाखों रुपये में गिरवी रखी जमीन

भ्रष्टाचार की जांच दबाने के लिए पीड़ित पर दर्ज कराया फर्जी मुकदमा

जब 4 फरवरी 2025 को शासन स्तर पर इस घोटाले की जांच शुरू हुई, तो इसे रोकने के लिए 13 फरवरी 2025 को थाना पूरनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गुरुभाग सिंह ने एक फर्जी मुकदमा (FIR No. 60/2025) दर्ज करवाया। शिकायतकर्ता दलजीत सिंह (पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी ग्राम खाडेपुर, पूरनपुर, पीलीभीत) ने इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव मनोज सिंह को भेजी है। ( खबर आरोपों के आधार पर लिखी गई है, पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Hindi News / Bareilly / जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति ने किया करोड़ों का घोटाला, सरकारी धन का दुरुपयोग कर बनाई निजी सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो