हर थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
90 संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग एसएसपी कार्यालय से की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
सुरक्षा बलों की तैनाती और पुलिस की रणनीति
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ईद समेत सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। 70 इंस्पेक्टर, 380 दरोगा, 1700 हेड कांस्टेबल, 200 महिला कांस्टेबल सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सुरक्षा में सहयोग के लिए 800 ग्राम प्रहरी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो कंपनी और एक प्लाटून पीएसी, 25 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) और 95 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को सतर्क रखा गया है।
हर थाने में एक-एक ड्रोन कैमरा लगाया जाएगा, जिससे भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी होगी। पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को तुरंत रोका जा सके।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
शहर के 90 अति संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग सीधे एसएसपी कार्यालय से होगी। सभी कैमरों की लाइव फुटेज पर नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि देखी जाती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ईद की नमाज के प्रमुख स्थान
जिले में कुल 1359 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। सबसे अधिक 123 मस्जिदें आंवला में हैं। दूसरे नंबर पर 115 मस्जिदें इज्जतनगर में हैं। तीसरे स्थान पर किला थाना क्षेत्र में 86 मस्जिदें हैं। सबसे कम 12 मस्जिदें शीशगढ़ में स्थित हैं।
ईदगाहों की संख्या: 170
सबसे ज्यादा 14 ईदगाह बहेड़ी में हैं। शीशगढ़ में 13 ईदगाहें हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अलर्ट पर पुलिस एसएसपी अनुराग आर्य ने जनता से अपील की है कि ईद का त्योहार सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। यदि किसी को किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।