पीड़ित ने बताया कि घटना 3 जुलाई की है, जब दोपहर करीब 12 बजे घर पर कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान सूरज गुप्ता आया और किशोरी को बहकाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित का कहना है कि करीब छह साल पहले सूरज ने उसकी बड़ी बहन को झांसे में लेकर मंदिर में फेरे डाल लिए थे। कुछ समय बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया और आना-जाना शुरू हो गया। इस रिश्ते से दो नाबालिग बच्चे भी हैं।
अब सूरज ने परिवार का भरोसा तोड़ते हुए दोबारा वही हरकत कर दी है। इस बार उसकी नजर पीड़ित की नाबालिग बहन पर पड़ी। घटना के बाद से पूरे परिवार में डर का माहौल है। परिजनों ने खुद कई दिन तक खोजबीन की, मगर न सूरज मिला न ही बहन।
पीड़ित का आरोप है कि सूरज गुप्ता दबंग और हेकड़ीबाज किस्म का आदमी है और उसे डर है कि कहीं उसकी बहन के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पीड़ित ने किला थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, किला पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।