scriptकिला में भांग की दुकानों की आड़ में बेच रहे थे गांजा : एसपी सिटी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस का छापा, दो तस्कर गिरफ्तार | Patrika News
बरेली

किला में भांग की दुकानों की आड़ में बेच रहे थे गांजा : एसपी सिटी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस का छापा, दो तस्कर गिरफ्तार

किला क्षेत्र में चल रही भांग की दुकानों की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने किला इलाके से भांग की दुकानों के दो सेल्समैन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा और 1,940 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएफ बैरक के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं और उनके पास गांजा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से गांजा और नगदी बरामद की गई।

बरेलीMay 10, 2025 / 07:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र में चल रही भांग की दुकानों की आड़ में गांजे की तस्करी की जा रही थी। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने किला इलाके से भांग की दुकानों के दो सेल्समैन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा और 1,940 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएफ बैरक के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं और उनके पास गांजा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से गांजा और नगदी बरामद की गई।

भांग की दुकानों पर हैं सेल्समैन

रोहित पुत्र साहिब लाल (22) निवासी रदौली, थाना कोतवाली, जिला अयोध्या, इसी गांव के पिंटू शर्मा पुत्र मस्तराम शर्मा को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अयोध्या के रहने वाले हैं। उनके एक परिचित का बरेली में भांग की दुकान का ठेका है। दोनों वहीं सेल्समैन हैं। वह भांग की आड़ में दुकान से गांजा बेचते थे। यहां तक कि गांजा की होम डिलीवरी भी करते थे।

प्रेमनगर थाने में एडीपीएस का मुकदमा दर्ज

प्रेमनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक प्रेमनगर पुलिस किला क्षेत्र में भांग की दुकान में गांजा बेचने के मामले में ठेका निरस्त कराने की भी तैयारी में है। वहीं किला पुलिस इस मामले में जांच के घेरे में आ गई है। किला क्षेत्र में गांजा बिक रहा था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने इसका भांडा फोड़ कर दिया है। अब किला पुलिस भी जांच के घेरे में आ गई है।

Hindi News / Bareilly / किला में भांग की दुकानों की आड़ में बेच रहे थे गांजा : एसपी सिटी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस का छापा, दो तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो