किला क्षेत्र के कुंवरपुर मोहल्ले में रविवार रात पुलिस का कथित मुखबिर प्रवीन सक्सेना अपने दामाद और करीब 50 से अधिक साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर मोहल्ले में आ धमका और ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिससे अफरातफरी मच गई।
आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर इन दबंगों ने एकतरफा पथराव किया, घरों पर लाठी-डंडों से हमला बोला और खुलेआम तमंचे लहराते हुए फायरिंग की। गलियों में गोलियों की गूंज और चीख-पुकार से पूरा इलाका दहशत के साए में आ गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक कार को तोड़ डाला गया। डर के मारे महिलाएं-बच्चे घरों में दुबक गए।
बरेली•May 12, 2025 / 01:39 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / मेरी जेब में पुलिस है…कथित मुखबिर ने साथियों संग मोहल्ले में मचाया तांडव, फायरिंग से दहशत, लोगों ने थाना घेरा