किसी से कोई रंजिश नहीं, फिर भी हो गई हत्या
सिरौली के जगन्नाथपुर निवासी 60 वर्षीय ज्ञानी प्रसाद पुत्र छोटे लाल खेती-बाड़ी करते थे। शुक्रवार की रात वह अपने घर में सो रहे थे। रात ढाई बजे करीब किसी अज्ञात लोगों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। शोर सुनकर घर में पहुंचे पड़ोसियों ने देखा कि उनकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी, अज्ञातों के खिलाफ दी जाएगी तहरीर
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक ज्ञानी प्रसाद के भाई नेकपाल ने बताया कि उनकी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। फिर भी उनकी हत्या हो गई। अब पोस्टमार्ट के बाद पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। वहीं पुलिस का कहना है कि किसान की हत्या के बाद जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।