लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल, छीन लिया फोन
भुता क्षेत्र के माया बिहार कॉलोनी निवासी केदारनाथ पुत्र रामगोपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 फरवरी को वह 23 हजार रुपये लेकर बरेली आया था ताकि एक पुरानी टूकटूक खरीद सके, लेकिन गाड़ी मालिक से संपर्क न होने के कारण वह रात 8 बजे बस से वापस लौट रहा था। रास्ते में उसकी मुलाकात छोटे भाई सुरेंद्र से उदयपुर पुलिया के पास हुई। सुरेंद्र ने उसे अपनी झुग्गी में चलने के लिए कहा। जैसे ही केदारनाथ वहां पहुंचा, सुरेंद्र ने अचानक थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और अपनी पत्नी मधु को भी बुला लिया। मधु ने डंडे से हमला किया, जबकि सुरेंद्र ने उसकी जेब से 23 हजार रुपये निकाल लिए, और मधु ने मोबाइल फोन छीन लिया।
विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी
पीड़ित केदारनाथ ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसे पीटा और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। वह किसी तरह बचकर घर पहुंचा और परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद उसने अपने छोटे भाई सुरेंद्र और उसकी पत्नी मधु के खिलाफ थाने में तहरीर दी। भुता पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।