इंस्टाग्राम के जरिए युवती ने बनाई नजदीकियां
बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके पति गुड़ व्यापारी हैं। दो साल पहले इंस्टाग्राम पर रजिया अली नाम की युवती से पति की दोस्ती हो गई थी। मोबाइल नंबर लेने के बाद रजिया पति से मिलने बरेली आई और साथ में फोटो खिंचवाए। रजिया फोटो को एडिट कर पति को ब्लैकमेल करने लगी। रजिया ने व्यापारी से कहा कि तुम्हारी पत्नी के नाम से फर्जी आईडी बना ली है। आईडी से फोटो अपलोड कर बदनाम कर दूंगी।
दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी
ब्लैकमेल कर रजिया ने दस लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। 24 मार्च को फोन कर रजिया ने कहा कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल कर दूंगी। दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगी। आरोप है कि रजिया अपने पति शारिक अली के साथ मिलकर हनीट्रैप गिरोह चलाती है।
व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई फर्जी आईडी
25 मार्च को रजिया ने व्यापारी की पत्नी के नाम से बनाई गई फर्जी आईडी पर अश्लील फोटो डाल दिए। रजिया की हरकत से व्यापारी का पूरा परिवार सदमे आ गया। व्यापारी की पत्नी की शिकायत पर साउथ दिल्ली न्यू फ्रेंड्स कालोनी जामियानगर निवासी रजिया अली, शारिक अली और एक अज्ञात के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।