सरेराह की थी फायरिंग, इलाके में मची थी भगदड़
घटना 9 दिसंबर 2024 को थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में घटी थी, जहां सौरव राठौर और उसके साथियों ने होलिका दहन स्थल के पास लखन राठौर और प्रेमपाल राठौर पर जानलेवा फायरिंग की थी।इस गोलीबारी के बाद पूरे क्षेत्र में भय व भगदड़ का माहौल बन गया था।
पुलिस ने उसी समय सौरव राठौर समेत साथियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।
सौरव राठौर: अपराध की एक लंबी फेहरिस्त
27 वर्षीय सौरव राठौर पर पहले से ही हत्या की कोशिश, अवैध असलहा, मारपीट, दंगा जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।वह बरेली का एक संगठित और खतरनाक गैंग लीडर है, जिसके गिरोह के सदस्य लगातार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
उसके गिरोह में शामिल अन्य नामों में शामिल हैं:
भारी संपत्तियों की जांच शुरू, जल्द होगी कुर्की
थाना बारादरी के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरोह की आपराधिक प्रवृत्ति और पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए एसपी क्राइम और एसएसपी से अनुमोदन प्राप्त कर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।अब पुलिस की अगली कार्रवाई इन अपराधियों की अवैध कमाई और संपत्ति की जांच है।
चल-अचल संपत्तियों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।