scriptशाही में शादी के 13 महीने बाद ही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाने क्यों | Patrika News
बरेली

शाही में शादी के 13 महीने बाद ही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाने क्यों

दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मायके वालों का मानना है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव को कुंडे पर लटका दिया।

बरेलीDec 28, 2024 / 02:56 pm

Avanish Pandey

बरेली। दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मायके वालों का मानना है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या करके शव को कुंडे पर लटका दिया। उनका आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद असल मामला सामने आएगा।

शराब पीकर पति करता था मारपीट, दो बार कराया गर्भपात

थाना शाही क्षेत्र के गांव परछाई निवासी 22 वर्षीय सुमन की शादी 13 महीने पहले शाही कस्बा निवासी राजेश के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। मायके वालों न उसके पति राजेश व ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। लड़की के भाई विजय ने बताया कि राजेश काम-धंधा नहीं करता था और शराब के नशे में सुमन के साथ आए दिन मारपीट करता था। साथ ही, उसने दो बार सुमन का गर्भपात भी जबरदस्ती करवाया था। अब शुक्रवार उसकी मौत हो गई, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि यह हत्या है या मर्डर। पोस्टमार्टम के बाद ही असल वजह सामने आएगी।

दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ससुरालिया

मृतका के भाई विजय का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर सुमन को ताने देते थे। इनमें ससुर पुरन लाल, सास नन्हीं, ननद धर्मावती और देवर बबलू, शामिल थे। विजय का दावा है कि शुक्रवार देर रात ससुराल वालों ने मिलकर सुमन की हत्या की और शव को कुंडे से लटका दिया। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष ने पुलिस को जानकारी दी और ससुरालजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मायके वालों के पहुंचे पर सास, ससुर व पति ने किया हमला

मायके वालों का आरोप है कि घटना के बाद जब सुमन के मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे, तो ससुरालजनों ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर जमकर हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। सुमन के परिवार ने पुलिस से जांच और ससुरालजनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bareilly / शाही में शादी के 13 महीने बाद ही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाने क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो