scriptदलित की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा, पिस्टल तानी, कॉलोनाइजर समेत तीन पर एफआईआर | Patrika News
बरेली

दलित की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा, पिस्टल तानी, कॉलोनाइजर समेत तीन पर एफआईआर

भू माफियाओं ने भोजीपुरा इलाके में एक जमीन पर कब्जा कर लिया।

बरेलीDec 28, 2024 / 11:01 am

Avanish Pandey

पीड़ित बलराम

बरेली। भू माफियाओं ने भोजीपुरा इलाके में एक जमीन पर कब्जा कर लिया। दलित के साथ मारपीट कर गाली गलौज की। पिस्टल तानकर उससे बैनामे के कागज छीन लिये। पीड़ित ने मामले की शिकायत आईजी से की। आईजी के आदेश पर भोजीपुरा पुलिस ने जांच की। जांच के बाद शुक्रवार को भोजीपुरा थाने में कंपनी के प्रोपराइटर समेत तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने, एससीएसटी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भोजीपुरा में जमीन को लेकर है विवाद

इज्जतनगर में डिफेंस कॉलोनी निवासी बलराम चंद्र, अनुसूचित जाति से हैं। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर 2024 को भूड़ा गांव में खेत संख्या 02 (0.0720 हेक्टेयर) खरीदा था। इस जमीन पर उनका कब्जा था। उनके खेत के बराबर में कुछ लोग अपनी कालोनी काट रहे हैं। उन्होंने मेरी जमीन को भी जबरदस्ती अपनी कॉलोनी में मिला लिया। भूमाफियाओं ने होप वैली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक मुखौटा कंपनी बनाई है। इमरान उल्ला खां इस कंपनी का संचालक है। कंपनी के जरिये जमीन खरीदने और बेचने के दौरान टैक्स चोरी और गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं।

18 नवंबर को रजिस्ट्री के कागज छीने, धमकी दी

बलराम ने बताया कि 18 नवंबर 2024 को भूमाफियाओं ने उन्हें बाईपास भूड़ा पर स्थित एक ऑफिस में बुलाया। वहां उनकी जमीन के रजिस्ट्री कागजात को फर्जी बताया। इसी दौरान कंपनी के संचालक इमरान उल्ला खां ने पिस्टल तानकर बलराम को धमकाया। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गंदी गंदी गालियां दी। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान इमरान उल्ला खां और उसके दबंग साथियों ने बलराम से उसकी रजिस्ट्री के असली कागजात छीन लिये। उसके साथ आये मोहम्मद साबिर और मोहम्मद सद्दाम ने बीच बचाव किया। आरोप है कि गैंग अन्य पीड़ितों की जमीनों पर भी कब्जा कर चुका है।

20 दिसंबर को की गई थी शिकायत

मामले की शिकायत 20 दिसंबर को आईजी से की गई। आईजी ने इंस्पेक्टर भोजीपुरा को जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में शुक्रवार को होप वैली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक पुराना शहर में काजी टोला के रहने वाले इमरान उल्ला खां, आलमगिरीगंज निवासी मो. आसिफ, इज्जतनगर में अवंतिका सनसिटी कालोनी निवासी नितेश मेहरोत्रा व एक अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

15 दिन पहले बाउंड्री के अंदर बनाया बंधक

बलराम ने बताया कि खेत नंबर एक के बराबर में खेत नंबर दो को बिहारीपुर सिविल लाइंस के रहने वाले किशन कुमार पुत्र भइये लाल के नाम कराया गया। खेत नंबर एक का मालिक रामपाल अनुसूचित जाति का था। बलराम भी अनुसूचित जाति का है। 15 दिन पहले बलराम की जमीन पर इमरान, आसिफ और नितेश आये। उन्होंने दबंगई कर मारपीट की। उसे प्लाट की बाउंड्री के अंदर बंधक बना लिया। कहा कि दोबारा जमीन की ओर देखा तो परिवार समेत जान से हाथ धोने पड़ेंगे।

Hindi News / Bareilly / दलित की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा, पिस्टल तानी, कॉलोनाइजर समेत तीन पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो