जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए गए निर्देश
एडीजी जोन रमित शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, बदायूं और मुरादाबाद व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, शाहजंहापुर, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और संभल को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जुलाई माह अपराध को नियंत्रण करने के उद्देश से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के उपयोग से पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर हो गई थी। इसी को देखते हुए एडीजी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और उनको कंट्रोल रुम से जोड़ा जाये। इससे आवश्यकता होने पर पुलिस को अपराधियों का डेटा और डिजिटल साक्ष्य संकलन में सहायता मिलेगी।
आम लोगों से अच्छी तरह से पेश आए पुलिस
एडीजी जोन रमित शर्मा ने पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन मानस के बीच पुलिस का व्यवहार मित्रवत होना चाहिये। पुलिस उनसे अच्छे ढंग से बर्ताव करे। उनका आचरण और कार्य व्हवहार सामाजिक होना चाहिये। जिससे लोग बगैर भयभीत हुये उनसे सीधे जुड़ सकें। लोग पुलिस के पास जाने से न कतराएं। अपनी बात को निर्भीकता से कह सकें। समाज के सभी वर्गों के लोगों के बीच जाकर पुलिस अपना संवाद बनाये। जिससे पुलिस को अपराधियों और समाज विरोधी कृत्य करने वालों के बारे में आसानी से पता लग जायेगा।