पहले बदहाल हालत में चल रहे इस कार्यालय का न तो कोई ढंग का ढांचा था और न ही जरूरी सुविधाएं। लेकिन अब इसका कायाकल्प कर इसे न सिर्फ खूबसूरत रूप दिया गया है, बल्कि इसे तकनीकी रूप से भी अत्याधुनिक बनाया गया है। वर्क डेस्क, दस्तावेजों के रख-रखाव की व्यवस्था, बैठने की बेहतर सुविधा, कम्प्यूटर सिस्टम और जरूरी उपकरणों से लैस यह दफ्तर अब कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक माहौल प्रदान करेगा।
एसएसपी अनुराग आर्य बोले- “खुफिया इकाई हमारी रीढ़ है”
उद्घाटन के मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा एलआईयू पुलिस महकमे की रीढ़ है। इसका दायरा जितना संवेदनशील होता है, उतना ही इसके कार्यस्थल का मजबूत और सुविधाजनक होना जरूरी है। यह नया भवन हमारे खुफिया काम को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक, एसपी उत्तर, सीओ सिटी तृतीय, सीओ एलआईयू समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने कार्यालय के नव रूपांतरण को बरेली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
उद्घाटन समारोह में शामिल हुए ये अधिकारी
नए रूप में सजे एलआईयू कार्यालय में कर्मचारियों को गोपनीय मामलों पर बिना किसी व्यवधान के काम करने की सुविधा मिलेगी। कार्यालय की दीवारों पर आधुनिक इंटीरियर, टाइलिंग, वेंटिलेशन और बिजली की उचित व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बरेली पुलिस की इस पहल को न केवल एक प्रशासनिक सुधार के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह संदेश भी जा रहा है कि अब पुलिस महकमे में कामकाजी माहौल को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।