एलएलबी फाइनल करने के बाद कचहरी पर बैठ रहे थे लक्ष्मीकांत
थाना क्योलड़िया क्षेत्र के पनबड़िया निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मीकांत दिनकर पुत्र रामेश्वर दयाल एलएलबी फाइनल करने के बाद वह बरेली कचहरी पर एक अधिवक्ता के साथ बैठते थे। शुक्रवार शाम 7 बजे कचहरी से घर लौटते समय उनके गांव से 1 किलोमीटर पहले कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी एलएलबी छात्र को पास के एक खेत में फेंककर फरार हो गए। देर तक एलएलबी छात्र के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनसे संपर्क करना शुरू किया तो काफी कोशिश के बाद घायल एलएलबी छात्र ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें शहर के स्टार हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात 2 बजे उनकी मौत हो गई।
परिजनों की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद परिजनों ने क्योलड़िया पुलिस को तहरीर दे दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होंगे।
ढाई साल पहले हुई थी एलएलबी छात्र की शादी
एलएलबी छात्र लक्ष्मीकांत का विवाह ढाई साल पहले हुआ था। एलएलबी छात्र का एक आठ माह का बेटा और पत्नी है। एलएलबी छात्र की हत्या के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक एलएलबी छात्र की पत्नी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।