सुबह 11 बजे से सभी केंद्रों पर विद्यार्थियों का प्रवेश आरंभ हुआ। इस दौरान गहन जांच प्रक्रिया अपनाई गई जिसमें बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन, चेहरा पहचान प्रणाली (फेस रिकग्निशन) और पहचान पत्र की पुष्टि शामिल रही। परीक्षा में सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छात्राओं से हेयर पिन, नाक की कील, कान की बालियां और यहां तक कि गले का धागा भी उतरवा दिया गया।
बरेली कॉलेज में तकनीकी गड़बड़ी
बरेली कॉलेज के ई-ब्लॉक में परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कत आ गई। टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन में आई गड़बड़ी के कारण कुछ समय के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया रुक गई। हालांकि, दो से तीन मिनट में समस्या दूर कर दी गई और प्रवेश प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई। इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में कुछ परीक्षार्थियों को असमंजस का सामना करना पड़ा। कुछ अभ्यर्थियों का केंद्र इस कॉलेज में दर्शाया गया था, जबकि उनके सीटिंग प्लान में इस्लामिया इंटर कॉलेज लिखा हुआ था, जिससे उन्हें केंद्र बदलने में परेशानी हुई।
परीक्षा केंद्रों की सूची
एफ. आर. इस्लामिया इंटर कॉलेज, जीजीआईसी, जीआईसी, साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज, एसबी इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमबी इंटर कॉलेज, गुलाबराय इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, बरेली कॉलेज, एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, कुंवर रणजीत सिंह इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज और सीबीगंज इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए।
पुलिस प्रशासन की विशेष तैयारी
पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की बाधा न हो, इसके लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों पर पीआरवी और पुलिस पिकेट लगातार गश्त पर रही। सबसे अधिक पांच केंद्र बरेली कॉलेज में बनाए गए थे, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही।