scriptशराब चोरी में फरार चल रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, इतनी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद | Police encounter, five miscreants nabbed after firing, one shot in the leg, English liquor recovered | Patrika News
बरेली

शराब चोरी में फरार चल रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, इतनी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

कैंट क्षेत्र के कठपुला पुल के पास शनिवार तड़के सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना पर घेराबंदी कर रही पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रविंद्र के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बरेलीJul 12, 2025 / 11:11 am

Avanish Pandey

शराब चोरी में फरार चल रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कैंट क्षेत्र के कठपुला पुल के पास शनिवार तड़के सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सूचना पर घेराबंदी कर रही पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रविंद्र के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी पांचों आरोपी शराब चोरी की दो वारदातों में वांछित थे।
थाना कैंट पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब चोरी की घटना में वांछित पांच आरोपी दो बाइकों से कठपुला पुल के पास जंगल की ओर से आ रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल निवासी धनोरा, थाना भमोरा, बरेली के पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया।
घायल रविंद्र के साथ पकड़े गए अन्य चार आरोपी — सियानंद उर्फ श्याम (भमोरा, बरेली), अवनीश (सेरहा, दातागंज, बदायूं), गुड्डू (तजपुरा, भमोरा, बरेली) और जगतपाल (ढका, विशारतगंज, बरेली) को भी मौके से दबोच लिया गया।
पुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो कारतूस, एक खोखा, चोरी की गई 15 हाफ अंग्रेजी शराब, एक पेटी देसी शराब और दो मोटरसाइकिलें (स्प्लेंडर प्लस और डिस्कवर) बरामद की हैं। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं की भी कुबूल किया है। सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। मुठभेड़ के दौरान किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है।

Hindi News / Bareilly / शराब चोरी में फरार चल रहे पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, इतनी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो