झूठी सूचना देकर पुलिस को किया गुमराह
एएसपी देवेंद्र कुमार के अनुसार, गुरुवार रात एक व्यक्ति ने बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल में देह व्यापार होने की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और होटल की पूरी जांच की। पुलिस ने हर कमरे की तलाशी ली, लेकिन होटल में सिर्फ दो कमरे किराये पर बुक मिले, जिनमें एक-एक व्यक्ति ठहरा हुआ था।
शराब के नशे में मिला कॉलर, निकला होटल का मैनेजर
जब पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश की, तो वह नशे की हालत में मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम लवप्रीत बताया और खुद को शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा के गांव धीमरपुर का निवासी बताया। जांच में पता चला कि वह निर्मल रिसॉर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
मेडिकल परीक्षण के बाद हुआ चालान
फर्जी सूचना देने और पुलिस को बेवजह परेशान करने के आरोप में पुलिस ने लवप्रीत को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद उसका चालान कर दिया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गुमराह करने वाली झूठी सूचनाएं न दें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।