scriptगेहूं के खेत में मिला 6 दिन से लापता युवक का शव, मौके पर मिले शराब के पौवे, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, जाने | The body of a young man missing for six days was found in a wheat field, liquor bottles were found on the spot, wife accused of murder, know more | Patrika News
बरेली

गेहूं के खेत में मिला 6 दिन से लापता युवक का शव, मौके पर मिले शराब के पौवे, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, जाने

शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि उनके भाई 40 वर्षीय खेमकरन लाल 24 मार्च को घर से निकले थे। इसके बाद वह लापता हो गए। परिवार के लोगों ने सभी नाते-रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

बरेलीMar 30, 2025 / 02:49 pm

Avanish Pandey

बरेली। शाही के दुनका चौकी क्षेत्र में एक युवक का शव रविवार को गेहूं के खेत में मिला। वह 24 मार्च से लापता था। मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद जांच शुरू कर दी।
शाही थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि उनके भाई 40 वर्षीय खेमकरन लाल 24 मार्च को घर से निकले थे। इसके बाद वह लापता हो गए। परिवार के लोगों ने सभी नाते-रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। 27 मार्च को ईश्वरी प्रसाद ने शाही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

गेहूं के खेत में मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस

रविवार को सुबह किसी ने दुनका में गेहूं के खेत में शव पड़े होने की सूचना दी तो उन्होंने मौके पर जाकर शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। इस पर शाही इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, चौकी इंचार्ज दुनका रामपाल सिंह तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। साक्ष्यों को एकत्र कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। परिवार के लोगों ने किसी से रंजिश होने का इनकार किया है।

मौके पर पड़ा मिले शराब के पौवे और पाउच

पुलिस के मुताबिक मृतक खेमकरन लाल का शव गांव बसई से चार किलोमीटर दूर मिला। मौके पर पानी की तीन बोतलें और प्लास्टिक के चार गिलास और शराब के खाली पौवे तथा कुछ पाउच वहां पड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि खेमकरन के साथ कोई और भी होगा। सबने मिलकर शराब पी होगी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / गेहूं के खेत में मिला 6 दिन से लापता युवक का शव, मौके पर मिले शराब के पौवे, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो