कैसे हुआ खुलासा
बिथरी चैनपुर के आलमपुर गजरौला गांव निवासी शहाबुद्दीन एक इलेक्ट्रिशियन की दुकान चलाते हैं। उन्होंने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी गाड़ी केवल घर और दुकान के बीच ही चलती है। जब उन्हें एक अनजान चालान का संदेश मिला, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत मामले की जांच शुरू की। पता चला कि उनकी गाड़ी के नंबर का इस्तेमाल करके कोई अन्य वाहन बदायूं में चलाया जा रहा है।
गंभीर अपराध की आशंका
पीड़ित शहाबुद्दीन ने चिंता जाहिर की कि यदि फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ी से कोई गंभीर अपराध होता है, तो पुलिस सबसे पहले उन्हीं तक पहुंचेगी। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कोई असामाजिक तत्व उनकी गाड़ी के नंबर का गलत इस्तेमाल कर अपराध को अंजाम देने की फिराक में है।
एसएसपी से जांच और कार्रवाई की मांग
शहाबुद्दीन ने एसएसपी अनुराग आर्य को शिकायत देकर इस फर्जीवाड़े की तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने अनुरोध किया कि असली गुनहगारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की धोखाधड़ी न कर सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।