पति को झूठे केस में फंसाने का आरोप, आत्महत्या से मचा था हड़कंप
राज आर्य ने अप्रैल 2024 में शाहजहांपुर निवासी सिमरन से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही दंपती के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। राज के भाई सुरेश आर्य के मुताबिक, सिमरन ने अपने भाई सागर, जो बरेली पुलिस में कांस्टेबल है, समेत अन्य परिजनों के साथ मिलकर राज को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।सात के खिलाफ मुकदमा, सिमरन को भेजा गया था जेल
राज की मौत के बाद सुरेश आर्य की शिकायत पर सिमरन, उसके भाई सागर, माता-पिता, बहन और बहनोई समेत सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ। जांच के बाद सिमरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी लंबित है।जेल से बाहर आकर ससुराल में रहने की मांग
करीब डेढ़ माह जेल में रहने के बाद, सिमरन को अदालत से जमानत मिल गई। अब उसने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र सौंपकर इजाजत मांगी है कि वह फिर से अपने पति के घर में रह सके। जबकि राज के परिजन इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिमरन की वजह से ही राज ने अपनी जान दी, ऐसे में उसका ससुराल में रहना असंभव है।ससुराल पक्ष का विरोध, जांच में जुटी पुलिस
राज के परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि बचे हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और सिमरन को ससुराल में आने से रोका जाए। पुलिस मामले की दोबारा जांच और साक्ष्य संकलन में लगी है।इज्जतनगर थाना प्रभारी का कहना है कि “मामला संवेदनशील है, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। कानून के मुताबिक कार्यवाही होगी।”