डंकी रूट के जरिए विदेश जाते हैं लोग
डंकी रूट के जरिये विदेश जाने की घटनाएं पीलीभीत में लगातार बढ़ रही हैं, खासकर पूरनपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा अवैध रूप से विदेश जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस काम में आइलेट सेंटरों की संदिग्ध भूमिका सामने आई है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे युवाओं को विदेश भेजने में मदद करते हैं।कुछ दिन पहले ही बंजरिया गांव के गुरप्रीत सिंह को अमेरिका से वापस भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आइलेट सेंटरों की जांच शुरू कर दी थी और एसओजी टीम ने कई दिनों तक जांच की। इस दौरान सेंटर संचालकों द्वारा किए गए घोटाले भी सामने आए हैं।