scriptओवरलोडिंग पर ट्रांसपोर्ट यूनियन का हल्ला बोल, बोले- अफसरों की मिलीभगत से बरेली बॉर्डर से रोज गुजर रहीं 300 ओवरलोड गाड़ियां | Patrika News
बरेली

ओवरलोडिंग पर ट्रांसपोर्ट यूनियन का हल्ला बोल, बोले- अफसरों की मिलीभगत से बरेली बॉर्डर से रोज गुजर रहीं 300 ओवरलोड गाड़ियां

जिले में ओवरलोडिंग और अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों की खुली छूट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट यूनियन सड़कों से निकलकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच गई है। सोमवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकार के राजस्व और ट्रांसपोर्ट कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे इन गड़बड़झालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बरेलीJul 07, 2025 / 09:10 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में ओवरलोडिंग और अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों की खुली छूट के खिलाफ ट्रांसपोर्ट यूनियन सड़कों से निकलकर कलेक्ट्रेट तक पहुंच गई है। सोमवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकार के राजस्व और ट्रांसपोर्ट कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे इन गड़बड़झालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

संबंधित खबरें

यूनियन के जिला प्रभारी राजकुमार राजपूत ने कहा कि जिले की सीमाओं से हर दिन 250 से 300 ओवरलोड गाड़ियां बिना रोकटोक पार हो रही हैं। टोल प्लाजा और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है। इससे न सिर्फ सड़कों की हालत बिगड़ रही है बल्कि सरकार को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान भी हो रहा है।

धड़ल्ले से दौड़ रहीं अवैध ट्रैक्टर-ट्रालियां

महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने चनेटी क्षेत्र में दौड़ रहीं अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 25-30 ट्रालियां ही कानूनी रूप से कमर्शियल हैं जबकि 400 से ज्यादा ट्रॉलियां बगैर रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रही हैं। सरकार के नियम हैं कि ट्रॉली सिर्फ खेती के काम में इस्तेमाल हो, लेकिन यहां उनसे धंधा चल रहा है। इससे वैध ट्रांसपोर्टर बेरोजगार हो रहे हैं और ट्रक किस्तों की मार झेल रहे हैं।

खनन अधिकारियों पर लगाए आरोप

जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने खनन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी ओवरलोड गाड़ियों को संरक्षण दे रहे हैं। 9 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से मिलने वाला खनन राजस्व अधिकारियों की लापरवाही से सरकार तक नहीं पहुंच रहा। इससे प्रतिदिन करीब 12 से 15 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। संरक्षक विशाल मेहरोत्रा ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन जनप्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री से मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के राजस्व के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद

ज्ञापन देने वालों में राजकुमार राजपूत, अनिल अग्रवाल, रामकृष्ण शुक्ला, विशाल मेहरोत्रा, दीपक द्विवेदी, विशाल गोयल, नवियार खान, प्रभजीत सिंह, कपिल मेहरोत्रा, अमित मिश्रा, इमरान खान, अतुल कुमार, नन्हे यादव, आयुष अग्रवाल, एकांश गुप्ता, राघव खंडेलवाल, हर्ष खंडेलवाल, मोहसिन अहमद, फारूख खान, अहमद मियां, शाहनूर अहमद, निरंजन लोधी, भगवान स्वरूप, कन्हैयालाल, आकाशदीप, मनोज कुमार और ऋतिक राजपूत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / ओवरलोडिंग पर ट्रांसपोर्ट यूनियन का हल्ला बोल, बोले- अफसरों की मिलीभगत से बरेली बॉर्डर से रोज गुजर रहीं 300 ओवरलोड गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो