शादी के बाद बिगड़े रिश्ते, विवादों में घिरा रवि
रामपुर जिले के मिलक तहसील स्थित गांव सिहारी निवासी रवि कुमार की शादी 2015 में पास के ही गांव की मीनू से हुई थी। शादी के दो साल बाद रवि पीएसी में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ। रवि और मीनू की तीन बेटियां हैं। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। मीनू के पिता जगदीश का आरोप है कि रवि का व्यवहार काफी बदल गया था। वह कई बार मीनू के साथ मारपीट कर चुका था और एक बार तो उसने गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की थी।
दवा के बहाने ले गया, रास्ते में किया कत्ल
शनिवार दोपहर रवि कुमार 28 वर्षीय मीनू को दवा दिलाने के बहाने घर से ले गया। रास्ते में उसने पहले से तैयार अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फरीदापुर इनायत खां के पास कार में ही मीनू को दबोच लिया और उसके गले में छह बार जहरीला इंजेक्शन लगाया। मीनू की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसके दोनों दोस्त फरार हो गए, जबकि रवि ने खुद को बचाने के लिए एक खेत में जाकर हमले का नाटक किया।
कॉल डिटेल से खुला राज, फार्मासिस्ट दोस्त भी शामिल
पुलिस ने जब रवि की कॉल डिटेल खंगाली तो उसमें एक महिला से उसकी लगातार लंबी बातचीत सामने आई। जब पुलिस ने रवि से पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि इसी महिला के कारण उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची। रवि ने फार्मेसी का डिप्लोमा किया हुआ था, जिससे उसे जहरीले इंजेक्शन का ज्ञान था। उसने अपने एक फार्मासिस्ट दोस्त की मदद से पूरी हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत मीनू को कार में ही दबोचकर उसके गले में जहर का इंजेक्शन लगाया गया। हत्या के बाद उसके दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए, लेकिन कॉल डिटेल और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
“अगर मीनू को न मारता, तो मुझे मरना पड़ता” – आरोपी रवि
पूछताछ में रवि ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि वह मीनू से इतना परेशान हो चुका था कि उसे लगा कि या तो उसे खुद मरना पड़ेगा या फिर मीनू को खत्म करना होगा। इसी सोच के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या करने का फैसला लिया। मीनू के पिता जगदीश का आरोप है कि उनकी बेटी पहले भी कई बार रवि की प्रताड़ना झेल चुकी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि रवि ने पहले भी एक बार गला दबाकर मीनू को मारने की कोशिश की थी और उसे घर से निकाल दिया था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएशन कराया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण अवैध संबंध सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। - मुकेश चंद मिश्रा, एसपी उत्तरी