रास्ता रोककर युवती से छेड़छाड़, 6 पर रिपोर्ट
पहली घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की है। पीड़ित अपनी बहन और मां के साथ गांव के पूर्व प्रधान के यहां नियाज में जा रहा था। तभी गांव के ही चार युवकों ने रास्ता रोककर उसकी बहन से छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़ित ने विरोध किया तो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा गया। उसकी मां ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी नहीं बख्शा गया। इस बीच दो और अज्ञात युवक मौके पर आ धमके और उन्होंने भी मारपीट में साथ दिया। हमले में पीड़ित उसकी मां और बहन तीनों को गंभीर चोटें आईं। किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाई और थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
घर में घुसकर मारपीट, बच्ची से की अश्लीलता
वहीं, शुक्रवार सुबह हुई दूसरी घटना में मोहल्ला निवासी महिला के घर में घुसकर हमला किया गया। पीड़िता का आरोप है कि जरीना पत्नी शाकिर खान उर्फ गुप्ता, फरमीन पत्नी मल्लू खान, इसराईल खान पुत्र अज्ञात और जरीना के माता-पिता सुबह करीब आठ बजे एक राय होकर उसके घर में घुसे। उन्होंने पहले महिला को पीटा, फिर बाल पकड़कर घर से बाहर सड़क पर घसीट लाए और सरेआम मारपीट की। जब पीड़िता की बेटियों ने मां को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। इस दौरान इसराईल खान ने एक नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की, कपड़े फाड़ दिए और कोमल अंगों से छेड़छाड़ की। महिला और उसकी बेटी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर का बयान
पीड़िता ने थाने पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों में मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों में जांच कराई जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।