जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग प्रथम ने 29.83 लाख रुपये की अदायगी न करने पर अनेजा ग्रुप के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है। आयोग ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि यह धनराशि अनेजा ग्रुप की चल-अचल संपत्ति से राजस्व की तरह वसूली जाए।
बरेली•Mar 03, 2025 / 10:27 am•
Avanish Pandey
ऋषभ अनेजा
Hindi News / Bareilly / यूपी के अनेजा ग्रुप पर 29.83 लाख बकाया, आरसी जारी, चल अचल संपत्ति से होगी वसूली, जाने मामला