scriptहिस्ट्रीशीटर विरधाराम की सड़क हादसे में मौत, 18 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी दो करोड़ की संपत्ति | Barmer history sheeter dies in car accident in up | Patrika News
बाड़मेर

हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की सड़क हादसे में मौत, 18 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी दो करोड़ की संपत्ति

पुलिस की तस्कर की दो करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई के 18 घंटे बाद उत्तरप्रदेश के कानपुर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह सडक़ हादसे में हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की मौत हो गई।

बाड़मेरFeb 11, 2025 / 07:19 pm

Kamlesh Sharma

history sheeter viradharam dies
बाड़मेर। पुलिस की तस्कर की दो करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई के 18 घंटे बाद उत्तरप्रदेश के कानपुर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह सड़क हादसे में हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर परिजन व रिश्तेदार उत्तरप्रदेश पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
जानकारी के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के गालाबेरी निवासी हिस्ट्रीशीटर विरधाराम पुत्र भैराराम कार में सवार होकर साथी चूनाराम पुत्र दुर्गाराम व विरेंद्र गोदारा के साथ बिहार के गया जा रहा था। बीच रास्ते में उत्तरप्रदेश के पास हाइवे पर आगे चल रहे ट्रक के पीछे कार घुस गई। हादसे में विरधाराम की मौके पर मौत हो गई।
चूनाराम व विरेंद्र गोदारा गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों का कानपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक विरधाराम के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने कार थाने में खड़ी करवाई है। गालाबेरी सरपंच अचलाराम ने बताया कि विरधाराम धार्मिक अनुष्ठान के लिए गया जा रहा था, बीच रास्ते में दुर्घटना हुई है।
यह भी पढ़ें

बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर तस्कर को तगड़ा झटका, आलीशान बंगला-लग्जरी कार सहित 2 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

एसयूवी छोड़ कार में रवाना हुआ था विरधाराम

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की संपत्ति एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत सोमवार को फ्रीज की थी। दो करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज करने की कार्रवाई के समय घर पर ही मौजूद था ।पुलिस के साथ नजर आया। कार्रवाई के बाद विरधाराम दोस्तों के साथ सोमवार करीब दो बजे घर से रवाना हुआ था। यहां से लग्जरी फॉच्र्यूनर लेकर निकला था। जयपुर में मित्र की स्वीफ्ट कार ली और फॉच्र्यूनर वहीं पर छोड़ दी । बताया जा रहा है कि उसने छोटी कार है, ट्रैफिक में परेशानी नहीं होगी इस कारण लग्जरी गाड़ी को छोड़ दिया।

विरधाराम पर दस मुकदमे, छह साल फरारी में बाद पकड़ा

विरधाराम के खिलाफ विभिन्न थानों में तस्करी समेत अन्य 10 प्रकरण दर्ज है। आरोपी के खिलाफ पहला तस्करी का मामला वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था। छह साल तक फरारी काटने के बाद डेढ़ साल पहले पुलिस ने अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया। न्यायालय से जमानत मिलने पर जेल से छूट गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी सक्रिय था। तीन माह पहले गालाबेरी में नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश भी करवाया, जो मकान पुलिस ने फ्रीज किया है।

पत्नी के नाम कंपनी, एक बेटी और दो बेटे

विरधाराम की पत्नी के नाम से वी.आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी है। बसों का कारोबार है। वहीं मृतक के एक बेटी सात साल की, बड़ा बेटा पांच साल व छोटा तीन साल का है। इसके अलावा परिवार में बुजुर्ग माता-पिता है।

Hindi News / Barmer / हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की सड़क हादसे में मौत, 18 घंटे पहले पुलिस ने फ्रीज की थी दो करोड़ की संपत्ति

ट्रेंडिंग वीडियो