हिरासत में है कार ड्राइवर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि अब आगे कोई खतरा नहीं होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस समेत टॉप राजनयिक इसमें हिस्सा लेंगे। ये जगह घटनास्थल से सिर्फ डेढ़ किलोमीटर दूर है।
ट्रेड यूनियन के कर्मचारी कर रहे थे प्रदर्शन
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूनिख पुलिस ने बताया है गुरुवार को म्यूनिख में प्रदर्शनकारियों के एक समूह को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 20 लोग घायल हो गए। ये वारदात तब हुई है जब दक्षिणी जर्मन शहर में एक हाईलेवल सुरक्षा सम्मेलन के लिए जेलेंस्की, और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जैसे नेता यहां कुछ ही घंटों बाद पहुंचने वाले हैं। म्यूनिख से स्थानीय प्रसारक BR24 की रिपोर्ट के मुताबिक कार ने वेर्डी ट्रेड यूनियन की आयोजित हड़ताल से जुड़े प्रदर्शन पर ये हमला किया है। एक शख्स ने बताया कि उन्होंने पुलिस को कार पर गोली चलाते देखा। जिससे ड्राइवर घायल हो गया।