बता दें कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। दीवार ढहने और मलबे में मजदूरों के दबे होने की जानकारी पर आसपास के व्यापारी व ग्रामीण एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग और जेसीबी की सहायता से तीनों को सकुशल बाहर निकाल तत्काल 108 से अस्पताल पहुंचाया।
‘मोदी की नशों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा,’ प्रधानमंत्री ने बीकानेर से पाकिस्तान को ललकारा
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर कर दिया। एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार शैतान सिंह, विकास अधिकारी करनाराम पटेल, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी महिपाल सिंह सहित पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने अस्पताल पहुंच चिकित्सा प्रभारी से घायलों की स्थिति की जानकारी ली।