राजस्थान के बाड़मेर के मानपुरा खारड़ा गांव में पोती को बचाने के लिए दादा ने टांके में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। गिड़ा थाना क्षेत्र के मानपुरा खारड़ा निवासी 68 वर्षीय पूनाराम मेघवाल अपने घर के आगे बने पानी के टांके से बकरियों को पानी पिला रहे थे, तभी उनकी 5 वर्षीय पोती पुष्पा खेलती हुई पैर फिसलने से टांके में गिर गई।
पोती को डूबते देख दादा ने उसको बचाने के लिए पानी के टांके में छलांग लगा दी। जिनको देखकर घर के सदस्य चिल्लाने लगे तो आस-पड़ोस को लोग दौड़कर आए और दोनों को टांके से बाहर निकालकर बाड़मेर के गिड़ा हॉस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गिड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और दोनों के शव गिड़ा मोर्चरी में रखवाए।
वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
वहीं दूसरी तरफ रामसर क्षेत्र के हाथमा सरहद में खड़ीन फांटे के निकट वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार बकरियां भी गाड़ी के चपेट में आने से मर गई। रामसर थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि हाथमा के पास हाइवे पर एक गाड़ी की टक्कर लगने से हाथमा निवासी भीखसिंह 50 पुत्र दीप सिंह दोहट की मौत हो गई। वहीं, उनकी चार बकरियां भी वाहन की चपेट में आ गई।
यह वीडियो भी देखें
मृतक मूलत: ढोक का रहने वाले थे। हाथमा में उनका खेत है। मृतक के तीन बेटियां हैं, जो विवाहित है। भीख सिंह रात्रि में खेतों में चर रही बकरियों को लेकर घर लौट रहे थे। इतने में पीछे से रामसर से बाड़मेर की ओर जा रही लोहे के सरियों से भरी गाड़ी ने इन्हें चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।