script20 फीट लंबी व 2 फीट चौड़ी… पाक मिसाइल का मलबा मिला, चार दिन पहले भारतीय सेना ने किया था नष्ट | Indian Pak conflict: Debris of Pakistan's missile found in balotra barmer rajasthan | Patrika News
बाड़मेर

20 फीट लंबी व 2 फीट चौड़ी… पाक मिसाइल का मलबा मिला, चार दिन पहले भारतीय सेना ने किया था नष्ट

बालोतरा के एक गांव के रेतीले धोरे में मिला पाकिस्तानी नष्ट मिसाइल का मलबा, करीब 20 फीट लंबी व 2 फीट चौड़ी मिसाइल के मलबे को पुलिस ने कब्जे में लिया

बाड़मेरMay 13, 2025 / 04:35 pm

pushpendra shekhawat

A2
बालोतरा। ग्राम पंचायत करालिया बैरा के एक गांव के रेतीले धोरों में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिला है। पाकिस्तान की ओर से 10 मई अलसुबह छोड़ी गई इस मिसाइल को भारतीय वायुसेना ने नष्ट किया था। उस दिन आसपास की ढाणियों के ग्रामीणों ने दो धमाकों की आवाज सुनी थी, लेकिन खेत में गिरी नष्ट मिसाइल नजर नहीं आई।

खेत में पहुंचा तो आया नजर

सीजफायर के बाद अब सीमावर्ती क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य होेने लगा है। किसान वापस अपने खेतों की ओर लौटने लगे हैं। मंगलवार सुबह जब एक किसान खेत की ओर जा रहा था तो उसे नष्ट मिसाइल दिखाई दी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नष्ट मिसाइल के मलबे को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर थाने ले गए।

रिफाइनरी को बनाया था निशाना

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने इस मिसाइल से पचपदरा स्थित रिफाइनरी को निशाना बनाया था। गनीमत रही कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीण मानाराम चौधरी ने बताया कि 10 मई को वायुसेना की ओर से इस मिसाइल को नष्ट करने के दौरान आसमान में तेज रोशनी के साथ धमाका हुआ था। उसी का एक टुकड़ा रेतीले धोरों में मिला है। यह करीब 20 फीट लंबी व 2 फीट चौड़ा है।

Hindi News / Barmer / 20 फीट लंबी व 2 फीट चौड़ी… पाक मिसाइल का मलबा मिला, चार दिन पहले भारतीय सेना ने किया था नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो