scriptBarmer Crime: पहले आंखों में डाली मिर्ची, फिर लाठी से किया वार, बाड़मेर में व्यापारी से लाखों की लूट | Lakhs of rupees looted from a businessman in Barmer, attacked on the head | Patrika News
बाड़मेर

Barmer Crime: पहले आंखों में डाली मिर्ची, फिर लाठी से किया वार, बाड़मेर में व्यापारी से लाखों की लूट

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पहुंच गए और मामले की जानकारी जुटाने के बाद खुद गश्त पर निकले

बाड़मेरDec 21, 2024 / 12:37 pm

Rakesh Mishra

barmer loot

पत्रिका फोटो

Barmer Crime News: बाड़मेर शहर के भीतरी क्षेत्र सुभाष चौक से निजी अस्पताल के बीच मार्ग पर देर रात कार में आए बदमाशों ने बाइक पर घर लौट रहे व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालने के बाद लाठी से वार कर 25 लाख से अधिक रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

संबंधित खबरें

हालांकि बाद में यह राशि पांच लाख ही बताई गई। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई है। पुलिस के मुताबिक बाड़मेर शहर निवासी अशोक मालू पुत्र पारसमल अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।

कार में आए थे बदमाश

बीच रास्ते में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बाइक रुकवाई और मिर्च पाउडर आंखों में डाल दिया। इस दौरान व्यापारियों पर लाठी से हमला कर 25 लाख रुपए लूट लिए। सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
सूचना पर एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही घायल व्यापारी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार करवाया।

बड़ी रकम का अंदेशा

पीड़ित अशोक मालू हवाला कारोबार से जुड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया कि मामला हवाला से जुड़ा है। संभवत: किसी जीरे के व्यापारी से बड़ी रकम लेकर रवाना हुए थे, बीच रास्ते में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि बाड़मेर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।

मौके पर मिला मिर्च का खाली पैकेट

घटना स्थल पर रास्ते में मिर्च पाउडर फैला हुआ मिला है। वहीं पास में कुछ दूरी पर पाउडर का खाली पैकेट भी पड़ा था। बदमाश लूट के बाद वहां से भाग छूटे।
लूट की वारदात की सूचना मिलते ही एसपी घटनास्थल पहुंच गए और मामले की जानकारी जुटाने के बाद खुद गश्त पर निकले। साथ ही उन्होंने शहर समेत जिले भर में हथियारबंद नाकाबंदी करवाई हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
लूट की वारदात के तत्काल बाद मौके पर पहुंच जानकारी जुटाई है। आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया हैं। शहर में नाकाबंदी करवाई है। मामले में 25 लाख रुपए की लूट की बात सामने आ रही है, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते जांच में जुटी है।

Hindi News / Barmer / Barmer Crime: पहले आंखों में डाली मिर्ची, फिर लाठी से किया वार, बाड़मेर में व्यापारी से लाखों की लूट

ट्रेंडिंग वीडियो