scriptराजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा, 19.1 करोड़ की लागत से हो रहा पुनर्विकास कार्य | Passengers will get state-of-the-art facilities at Balotra railway station | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा, 19.1 करोड़ की लागत से हो रहा पुनर्विकास कार्य

Balotra Railway Station : बालोतरा में औद्योगिक इकाइयों व रिफाइनरी सहित कई धार्मिक स्थल होने से यहां प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का रेल से आवागमन रहता है।

बाड़मेरApr 14, 2025 / 02:49 pm

Kamlesh Sharma

Balotra Railway Station
बालोतरा। जिला मुख्यालय बालोतरा में औद्योगिक इकाइयों व रिफाइनरी सहित कई धार्मिक स्थल होने से यहां प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का रेल से आवागमन रहता है। ऐसे में अमृत भारत योजना में चयनित बालोतरा रेलवे स्टेशन की कायापलट का काम जोरो से चल है। पिछले दो सालों से 19.1 करोड़ की लागत से हो रहे पुनर्विकास कार्य के तहत मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है। नए रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण और आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया। इससे शहरवासियों के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी को बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

समदड़ी रोड पर मुख्य स्टेशन

रेलवे प्रशासन जिले की आगामी 50 साल में बढ़ती आबादी व सुविधाओं को ध्यान में रखकर स्टेशन का निर्माण करवा रहा है। जिसके तहत डाक बंगला के समीप संचालित हो रहे पुराने स्टेशन की इमारत को हटाकर नया भवन बनाने के साथ ही समदड़ी रोड पर मुख्य स्टेशन बन रहा है। यहां रेलवे की पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने से यात्रियों को पार्किंग व भवन सहित सभी सुविधाओ से युक्त स्टेशन मिलेगा।
यह भी पढ़ें

रेलवे का अलर्ट, अब अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन बदले रूट से चलेगी, इन स्टेशनों पर नहीं होगा ठहराव, जानें क्यों

अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी

सिटी सेंटर के रूप में विकसित हो रहे स्टेशन पर मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएं, नए शौचालय, पेयजल व्यवस्था, प्लेटफॉर्म शेल्टर, बिजनेस डवलपमेंट यूनिट कक्ष, वेटिंग रूम, स्वचालित सीढ़ियां, टिकट खिड़की, रिजर्वेशन कक्ष, कोच इंडीकेशन बोर्ड, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, रेलवे रिटायरिंग रूम, दुपहिया-चार पहिया वाहनों की पार्किंग सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेगी। वहीं प्रतीक्षालय कक्ष में राजस्थान की संस्कृति, लोक कला, धार्मिक स्थल की कलाकृतियों को पेटिंग से उकेरा गया है।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा, 19.1 करोड़ की लागत से हो रहा पुनर्विकास कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो