scriptभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रामदेवरा बना एकजुटता की मिसाल, श्रद्धालु कर रहे ये प्रार्थना | Rajasthan Barmer Ramdevra becomes an Example of Unity Amidst India-Pakistan Tension | Patrika News
बाड़मेर

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रामदेवरा बना एकजुटता की मिसाल, श्रद्धालु कर रहे ये प्रार्थना

Barmer News : भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव है। पर इस दौरान भी सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए देश और प्रदेश से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे है।

बाड़मेरMay 09, 2025 / 10:15 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Barmer Ramdevra becomes an Example of Unity Amidst India-Pakistan Tension
Barmer News : बाडमेर के रामदेवरा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान सामाजिक समरसता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए देश और प्रदेश से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे है। जहां श्रद्धालु बाबा रामदेव समाधि दर्शन करके देश में अमन-चैन की प्रार्थना कर रहे है।

संबंधित खबरें

इन दिनों देखते ही बन रहा श्रद्धालुओं का उत्साह

श्रद्धालुओं का उत्साह इन दिनों देखते ही बन रहा है। वैशाख शुक्ल पक्ष का अंतिम पखवाड़ा होने के कारण श्रद्धालुओं में बाबा रामदेव समाधि दर्शक करके मंगल कामना करने का उत्साह देखने को मिल रहा है। रेल, बस, निजी वाहनों आदि से देशभर श्रद्धालु इन दिनों रामदेवरा आ रहे हैं।

कई राज्यों से बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु

इन दिनों गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, एमपी सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए रामदेवरा आ रहे है। लोक देवता बाबा रामदेव ने समाज के हर वर्ग को सही राह दिखाई है, जिसके चलते आज भी समाज का हर वर्ग बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन को आता है।

Hindi News / Barmer / भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रामदेवरा बना एकजुटता की मिसाल, श्रद्धालु कर रहे ये प्रार्थना

ट्रेंडिंग वीडियो