scriptगर्ल्स हॉस्टल में वार्डन ने बनाए छात्राओं के गंदे वीडियो, पढ़ें पूरी खबर | Female warden made obscene video of tribal girl students in Barwani tribal girls hostel | Patrika News
बड़वानी

गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन ने बनाए छात्राओं के गंदे वीडियो, पढ़ें पूरी खबर

obscene video: मध्य प्रदेश के एक शासकीय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन पर पोक्सो एक्ट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वार्डन पर छात्राओं का कपड़े बदलते हुए अश्लील वीडियो बनाने और बैड टच करने का आरोप है।

बड़वानीFeb 02, 2025 / 04:32 pm

Akash Dewani

Female warden made obscene video of tribal girl students in Barwani tribal girls hostel
obscene video: मध्य प्रदेश के बड़वानी से बच्चियों की आबरू के साथ खिलवाड़ करने का बड़ा मामला सामने आया है। पलसूद थाने के अंतर्गत आने वाले एक शासकीय गर्ल्स हॉस्टल की एक महिला वार्डन के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हॉस्टल में रहने वाली आदिवासी छात्राओं ने आरोप लगाया है कि वार्डन ने उनकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाई और उन्हें बैड टच भी किया है। इस मामले में कलेक्टर गुंचा सनोबर ने तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी के दल को हॉस्टल जांच के लिए भेजा। जांच के बाद महिला वार्डन को उसके पद से हटा दिया गया है।

मोबाइल में बनाया वीडियो

ये मामला तब सामने आया जब छात्राओं ने चुपके से वार्डन प्रीति राठौड़ का मोबाइल चोरी कर चेक किया। उन्हें शक था कि वार्डन ने उनकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाई है। उनका शक सही निकला और उन्होंने अपने परिजनों के साथ जाकर शनिवार रात पलसूद थाने में इसकी शिकायत की। छात्राओं ने अश्लील वीडियो बनाने और बैड टच की शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें
एमपी के 20 लाख स्कूलों में होगी इंटरनेट की सुविधा, बजट में मिला बड़ा तोहफा

एसपी और कलेक्टर तक पहुंचा मामला

यह मामला जिला कलेक्टर गुंचा सनोबर और एसपी पुनीत गेहलोत तक पहुंचा।
कलेक्टर ने तहसीलदार और जिला शिक्षा अधिकारी के टीम को मामले की जांच करने के लिए हॉस्टल भेजा। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी शीला चौहान के शिकायत आवेदन पर वार्डन प्रीति राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि, अभी तक वार्डन की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है।
यह भी पढ़ें
बीजेपी के पूर्व सांसद ने बागेश्वर बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बताया पाखंडी…

शिक्षा अधिकारी और वार्डन ने किया बैड टच

एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले वार्डन के कमरे में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने उसके बैड टच किया था। छात्रा ने बताया कि ये अधिकारी उसे इंदौर चलने के लिए मजबूर कर रहा था और नए कपड़े दिलाने का लालच दे रहा था। छात्र ने आगे यह भी बताया कि वार्डन ने एक दिन उसे अपने पास सुलाने के लिए बुलाया था और उसके साथ बैड टच किया था।
यह भी पढ़ें
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, कुख्यात अपराधी ने जेल से छूटकर बनाया टारगेट

कपड़े बदलते समय बनाई वीडियो

एक अन्य छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह इसी साल 29 जनवरी को फेयरवेल के दौरान साड़ी पहनने की मदद मांगने के वार्डन के कमरे में गई थी। तब वार्डन ने बैड टच किया। वार्डन ने अपने मोबाइल का कैमरा चालू कर छात्रा का वीडियो भी बनाया। एक और छात्रा ने बताया कि फेयरवेल के दिन ही वार्डन ने उसे अपने कमरे के अंदर बुलाकर कपड़े उतरवाये और बेड टच किया था।

Hindi News / Barwani / गर्ल्स हॉस्टल में वार्डन ने बनाए छात्राओं के गंदे वीडियो, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो