
सहायक अभियंता पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से हाईवे के बीच बनाए अवैध कट को गड्ढा खोदकर बंद किया। सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि कारीगर व मजदूर बुलाकर सीमेंट के ब्लॉक लगाकर कट बंद किया जाएगा। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्रिका द्वारा मामले को उजागर करने पर लोगों ने साधुवाद दिया।
मौके देखने के बाद अवैध कट को जेसीबी से बंद करवाया है। चंदवाजी पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी है। कट को ब्लॉक लगाकर वापस बंद किया जाएगा। कट किसने बनाया इसकी जानकारी नहीं है।
राहुल कुमार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (राजमार्ग) उपखंड जयपुर