scriptजयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर रातों-रात बने अवैध कट को अधिकारियों ने करवाया बंद, अब जांच शुरू | Illegal cut made on Jaipur-Delhi highway closed | Patrika News
बस्सी

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर रातों-रात बने अवैध कट को अधिकारियों ने करवाया बंद, अब जांच शुरू

पीडब्ल्यूडी (राजमार्ग) के सहायक अभियंता ने चंदवाजी थाने में मामला दर्ज कराया, जिला कलक्टर ने मामले को गंभीरता से लेकर दिए निर्देश

बस्सीMar 23, 2025 / 05:37 pm

vinod sharma

Illegal cut made on Jaipur-Delhi highway closed

चंदवाजी के पास हाईवे पर बने अवैध कट को बंद करती जेसीबी।

जयपुर दिल्ली राजमार्ग पर जुगलपुरा के पास रातो-रात डिवाइडर तोड़कर बनाए गए अवैध कट को शनिवार को प्रशासन ने जेसीबी से बंद कर दिया। प्रशासन ने मामले को लेकर चंदवाजी थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं खतरे को देखते हुए अवैध कट को बंद करवाया है। जयपुर दिल्ली मार्ग पर रातों-रात डिवाइडर तोड़कर अवैध कट बनाकर डामर बिछाकर सड़क का निर्माण भी कर दिया था। राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में ‘राजमार्ग पर रातों-रात डिवाइडर तोड़ बनाया अवैध कट, सड़क भी बनाई’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर मामले को प्रमुखता से उजागर किया। इसके बाद जिला कलक्टर डॉ.जितेंद्र सोनी ने खबर प्रकाशित होने के बाद मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग (राजमार्ग) के अधिशासी अभियंता वेदप्रकाश शर्मा के निर्देश पर सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी (एनएच) राहुल कुमार ने शनिवार सुबह मौका निरीक्षण किया। हाईवे के डिवाइडर को तोड़कर अवैध रूप से सड़क डालकर कट बना पाया, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना थी। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक अभियंता ने चंदवाजी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर रातों-रात बने अवैध कट को अधिकारियों ने करवाया बंद

जेसीबी से गड्ढा खोदकर किया बंद
सहायक अभियंता पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से हाईवे के बीच बनाए अवैध कट को गड्ढा खोदकर बंद किया। सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि कारीगर व मजदूर बुलाकर सीमेंट के ब्लॉक लगाकर कट बंद किया जाएगा। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्रिका द्वारा मामले को उजागर करने पर लोगों ने साधुवाद दिया।
इनका कहना है…
मौके देखने के बाद अवैध कट को जेसीबी से बंद करवाया है। चंदवाजी पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी है। कट को ब्लॉक लगाकर वापस बंद किया जाएगा। कट किसने बनाया इसकी जानकारी नहीं है।
राहुल कुमार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग (राजमार्ग) उपखंड जयपुर

Hindi News / Bassi / जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर रातों-रात बने अवैध कट को अधिकारियों ने करवाया बंद, अब जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो