
रिपोर्ट में पुजारी ने बताया कि चांदी के दो छत्र, एक चांदी की बांसुरी व दानपेटी चोरी कर ले गए।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दानपेटी पिछले कई सालों से नहीं खुली। ऐसे में उसमें भी लाखों रुपए की नकदी होने का अनुमान है।
चोरों ने दानपेटी चोरी करने के बाद उसको मंदिर से दूर एक खेत के पास ले गए और वहां दानपेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ले गए और खाली दानपेटी वहीं छोड़ गए।
ठाकुर जी मंदिर में चोरी की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने चोरी की वारदात होने पर रोष जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और चोरी का माल बरामद करने की मांग की है।