scriptमंदिर से दो चांदी के छत्र, बांसुरी व दानपेटी चुरा ले गए चोर, नकदी निकालकर खेत में पटकी | Two silver umbrellas, flute and donation box stolen from the temple | Patrika News
बस्सी

मंदिर से दो चांदी के छत्र, बांसुरी व दानपेटी चुरा ले गए चोर, नकदी निकालकर खेत में पटकी

कोटखावदा थाने के ग्राम पंचायत महादेवपुरा के दामोदरकाबास ठाकुरजी मन्दिर का मामला

बस्सीMar 23, 2025 / 06:19 pm

vinod sharma

मंदिर से दो चांदी के छत्र, बांसुरी व दानपेटी चोरी

दामोदरकाबास ठाकुरजी मन्दिर

कोटखावदा थाने के ग्राम पंचायत महादेवपुरा के ग्राम दामोदरकाबास में शुक्रवार रात को ठाकुरजी मन्दिर से दो चांदी के छत्र, एक बांसुरी और दानपेटी से नकदी चुरा ले गए। शनिवार तड़के चोरी का पता लगने पर पुजारी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का जायजा लिया।थानाधिकारी भरत महर ने बताया कि मन्दिर पुजारी प्रभू दयाल जोशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि रात को मन्दिर परिसर में वह और उसकी पोती सो रहे थे। मन्दिर गेट को अंदर से ताला लगा करके बंद किया था। रात करीब 2:30 बजे मन्दिर के गेट का ताला खोलकर बाहर आ गया तथा दैनिक कार्यों से निवृत होने के बाद सुबह 4 बजे जब भगवान की आरती के लिए पहुंचा तो भगवान के दोनों चांदी के छत्र, चांदी की बांसुरी और मंदिर में रखी दान पेटी गायब मिली। चोरी का पता लगने पर सूचना लोगों और पुलिस को दी गई और इसके तुरंत बाद थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
मंदिर से चुराई गई दानपेटी नकदी निकालने के बाद खेत में पड़ी मिली।

मन्दिर से यह चोरी
रिपोर्ट में पुजारी ने बताया कि चांदी के दो छत्र, एक चांदी की बांसुरी व दानपेटी चोरी कर ले गए।वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दानपेटी पिछले कई सालों से नहीं खुली। ऐसे में उसमें भी लाखों रुपए की नकदी होने का अनुमान है।
मन्दिर से दूर मिली दानपेटी
चोरों ने दानपेटी चोरी करने के बाद उसको मंदिर से दूर एक खेत के पास ले गए और वहां दानपेटी को तोड़कर उसमें रखी नकदी चोरी कर ले गए और खाली दानपेटी वहीं छोड़ गए।
ग्रामीणों में रोष, गिरफ्तारी की मांग
ठाकुर जी मंदिर में चोरी की जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने चोरी की वारदात होने पर रोष जताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और चोरी का माल बरामद करने की मांग की है।

Hindi News / Bassi / मंदिर से दो चांदी के छत्र, बांसुरी व दानपेटी चुरा ले गए चोर, नकदी निकालकर खेत में पटकी

ट्रेंडिंग वीडियो