script15 हजार वाणिज्यिक वाहनों में से 3 हजार का टैक्स बकाया, अब चल रही जांच | Tax dues of Rs 3000 on commercial vehicles | Patrika News
बस्सी

15 हजार वाणिज्यिक वाहनों में से 3 हजार का टैक्स बकाया, अब चल रही जांच

परिवहन विभाग को वसूली के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

बस्सीMar 23, 2025 / 05:01 pm

vinod sharma

Transport department tax case

परिवहन विभाग को वसूली के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

कोटपूतली परिवहन विभाग की ओर से वित्तिय वर्ष 2024-25 के राजस्व वसूली के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। कोटपूतली जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के तहत 14872 वाणिज्यक वाहन पंजीकृत है। इनमें से 21 जनवरी तक करीब 12 हजार वाहनों को टैक्स जमा हो गया। इसके बाद करीब 3 हजार वाहनों का अग्रिम कर जमा हो गया है। बकाया वाहनों से कर वसूली के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी व निरीक्षक लगातार वाहनों की जांच कर रहे है। अग्रिम रोड टैक्स जमा कराने की अन्तिम तिथि 15 मार्च के बाद अब पेनेल्टी के साथ जमा किया जा रहा है। साल 2024-25 में कर वसूली का लक्ष्य 156 करोड़ 89 लाख निर्धारित है। इसके मुकाबले 21 मार्च तक 141 करोड़ 97 लाख कर की वसूली हुई है। जो लक्ष्य का 90 प्रतिशत है।
राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद
सरकार ने राजस्व में बढ़ोतरी व वाहन मालिकों की सुविधा के लिए खुर्दबुर्द व नष्ट किए पुराने वाहनों व ई रवन्ना के चालान को एमनेस्टी योजना में शामिल किया है। पिछले साल कर वसूली का लक्ष्य 97 करोड़ 45 लाख था। गत वर्ष लक्ष्य के मुकाबले 131 करोड़ 07 लाख कर वसूला था। जो लक्ष्य से अधिक 134 प्रतिशत रहा था और विभागीय दृष्टि से कोटपूतली कर वसूली के लक्ष्यों की पूर्ति में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था। प्रति वर्ष कर वसूली के लक्ष्यों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा होता है। इस बार वसूली के लक्ष्यों में 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। एमेनेस्टी योजना में ऐसे वाहन जो पूर्व में नष्ट या खुर्द बुर्द हो चुके है। ऐसे वाहनों के नष्ट होने की तिथि तक देय कर 31 मार्च तक जमा कराने पर शेष अवधि के कर अधिभार, पेनेल्टी व ब्याज में पूर्णतया छूट प्रदान की जाएगी। छूट योजना से विभाग को बकाया कर जमा होने से राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
ब्याज व पेनल्टी में मिलेगी छूट
लेखाधिकारी प्रेमकुमार मीणा ने बताया कि खुर्द बुर्द वाहनों का टैक्स जमा कराने पर ब्याज व पेनल्टी में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी और बकाया कर की मूल राशि ही जमा की जाएगी। विभाग के ई-रवन्ना के आधार पर किए ओवरलोड चालान राशि में विशेष छूट प्रदान की है। फरवरी तक ई रवन्ना के लम्बित चालान पर ओवरलोड पर 250 रुपए प्रति वाहन और इसके बाद प्रति टन 50 रुपए जुर्माना वसूल कर लम्बित मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
रविवार को भी जमा होगा कर
यहां परिवहन कार्यालय में टैक्स जमा कराने के लिए अवकाश के दिनों में कार्यालय खुला रहेगा। वाहन मालिक ऑनलाइन के अलावा कार्यालय में उपस्थित होकर भी नकद रोड टैक्स जमा करा सकते है। वाहन स्वामियों की ओर से निर्धारित तिथि तक अग्रिम कर जमा कराने वाले वाहनों को रोक कर उनसे पेनल्टी वसूली की कार्रवाई शुरू की है। जांच में जिन वाहनों को टैक्स जमा नहीं पाया जाता है उनको जब्ती यार्ड में खड़ा करवा कर टैक्स जमा करवाया जा रहा है।
Transport department tax case

मार्च में अब तक जमा हुए 39 करोड़
परिवहन विभाग के अधिकतर कार्यालयों में लक्ष्य के मुकाबले 30 से 35 प्रतिशत कर मार्च के माह में जमा होता है। इस साल अब तक 90 प्रतिशत कर जमा हो चुका है। मार्च के माह में 21 दिनों में 39 करोड़ कर जमा हुआ है। (निसं)
इनका कहना है…
परिवहन विभाग के निरीक्षक अग्रिम व बकाया कर जमा करने के लिए वाहनों की जांच कर रहे है। अब तक 90 प्रतिशत कर वसूली हो चुकी है। अगले 8 दिनों में कर जमा कराने से वंचित रह गए वाहन मालिकों के कर जमा कराने से लक्ष्य से अधिक कर जमा होने की उम्मीद है।
सुनील सैनी, जिला परिवहन अधिकारी, कोटपूतली

Hindi News / Bassi / 15 हजार वाणिज्यिक वाहनों में से 3 हजार का टैक्स बकाया, अब चल रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो