Basti News:
बस्ती जिले के सदर तहसील में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंग के हाथों गिरफ्तार किया है।बहादुरपुर ब्लॉक के अगई भगाड़ गांव के रहने वाले एक किसान अपने जमीन संबंधी किसी काम के लिए लेखपाल से संपर्क किया। शिकायतकर्ता के मुताबिक काम के बदले लेखपाल ने रुपये की मांग की। पैसा ना दे पानी की स्थिति में उसे कई महीने तक दौड़ाया गया गया। लेखपाल की कारगुजारी से परेशान होकर उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत किया। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने रुपया लेते सदर तहसील परिसर से लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया।
Balrampur:
पेट्रोल पंप पर मुफ्त में मिलेगी ये 7 सुविधा,अनुपालन न होने पर जुर्माना के साथ आपूर्ति बिक्री होगी सस्पेंड
लेखपाल संघ का ये आरोप
लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद लेखपाल संघ के पदाधिकारी ने कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि एंटी करप्शन टीम ने जमीन पर पड़े रुपये जबरदस्ती जेब में डालकर कार्रवाई की है।