scriptClove Oil Benefits For Hair: बालों का झड़ना नहीं हो रहा बंद तो ऐसे लगाएं लौंग का तेल, जल्द दिखेगा असर | Clove Oil Benefits For Hair homemade clove oil recipe for hair growthopping then apply clove oil like this, the effect will be seen soon | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Clove Oil Benefits For Hair: बालों का झड़ना नहीं हो रहा बंद तो ऐसे लगाएं लौंग का तेल, जल्द दिखेगा असर

Clove Oil Benefits For Hair: अगर आप अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते हैं और उन्हें घना और मजबूत बनाना चाहते हैं तो लौंग का तेल आजमा सकते हैं।

भारतMar 27, 2025 / 06:35 pm

Nisha Bharti

Clove Oil Benefits For Hair

Clove Oil Benefits For Hair

Clove Oil Benefits For Hair: आजकल बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है। खराब खानपान, तनाव और प्रदूषण की वजह से बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं। बाजार में कई प्रोडक्ट मिलते हैं, जो हेयर ग्रोथ का दावा करते है, लेक‍िन हेयर ग्रोथ में मदद नहीं करते। ऐसे समय में अगर आप प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहते हैं तो लौंग का तेल एक अच्छा उपाय हो सकता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और नए बाल उगाने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें। (Clove Oil Benefits For Hair)

कैसे बनाएं लौंग का तेल?

लौंग का तेल
लौंग का तेल
लौंग का तेल बनाना बहुत आसान है। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ लौंग और नारियल तेल की जरूरत होगी। सबसे पहले 5-6 लौंग को पीसकर पाउडर बना लें। अब एक पैन में आधा कप नारियल तेल लें और हल्का गर्म करें। इसमें लौंग पाउडर डालकर कुछ मिनट पकाएं और फिर गैस बंद कर दें। जब तेल ठंडा हो जाए तो इसे छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बालों में नींबू लगाने से दूर होती हैं ये समस्या, इन दो चीजों के साथ करें यूज

बालों में लौंग के तेल का इस्‍तेमाल कैसे करें?

इस तेल का सही इस्तेमाल करने से आपको मार्केट के प्रोडक्ट से ज्यादे असर दिख सकता है। इसे लगाने के लिए हल्के गुनगुने लौंग के तेल को उंगलियों से स्कैल्प में मसाज करें और कम से कम 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें। आप चाहे तो हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से बाल मजबूत होंगे और घने दिखने लगेंगे।
यह भी पढ़ें: बालों का झड़ना करना चाहती हैं कम तो डाइट में शामिल करें ये फल, मिलेंगे गजब के फायदे

बालों के लिए लौंग के तेल के फायदे

बाल झड़ने से बचाता है- लौंग का तेल स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत बनाता है और टूटने से रोकता है। अगर बाल झड़ रहे हैं तो इस तेल का नियमित इस्तेमाल करने से समस्या कम हो सकती है।
नए बाल उगाने में मदद करता है- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हेयर ग्रोथ को बढ़ाने का काम करते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है। जिससे नए बाल जल्दी उगने लगते हैं।

स्कैल्प को साफ रखता है- यह तेल डैंड्रफ और फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में मदद करता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। जिससे बालों की जड़ों को सही पोषण मिलता है।
बालों को चमकदार बनाता है- लौंग का तेल बालों की नमी बनाए रखता है और उन्हें नेचुरल शाइन देता है। अगर आपके बाल रूखे और बेजान लगते हैं तो इस तेल का इस्तेमाल करने से वे मुलायम और चमकदार बन सकते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Clove Oil Benefits For Hair: बालों का झड़ना नहीं हो रहा बंद तो ऐसे लगाएं लौंग का तेल, जल्द दिखेगा असर

ट्रेंडिंग वीडियो