scriptMultani Mitti And Chandan Face Pack: स्किन के दाग-धब्बों को कहें अलविदा, आज ही आजमाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का घरेलू नुस्खा |   Multani Mitti And Chandan Face Pack try home remedy of sandalwood and multani mitti skincare | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Multani Mitti And Chandan Face Pack: स्किन के दाग-धब्बों को कहें अलविदा, आज ही आजमाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का घरेलू नुस्खा

Multani Mitti And Chandan Face Pack: अगर आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे और झुर्रियां हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस समस्या से राहत पाई जा सकती है। ऐसे में मुल्तानी मिट्टी और चंदन का इस्तेमाल आपकी त्वचा की रंगत को निखारने में मददगार साबित हो सकता है।

भारतMay 03, 2025 / 10:52 pm

MEGHA ROY

Skincare at home

Skincare at home

Multani Mitti And Chandan Face Pack: चेहरे की रंगत निखारने और दाग-धब्बे हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन एक प्रभावशाली घरेलू नुस्खा है। यह आज से नहीं, बल्कि हमारी दादी-नानी के समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इन घरेलू उपायों का प्रयोग त्वचा की समस्याओं को दूर करने, रंगत को निखारने और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के लिए किया जाता रहा है। जब इन दोनों तत्वों को मिलाकर फेस पैक के रूप में लगाया जाता है, तो यह त्वचा को गहराई से साफ करता है, मुंहासों और दाग-धब्बों को कम करता है और चेहरे को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है। आइए जानते हैं इन दोनों के फायदे और लगाने का तरीका।

चंदन के लाभ

चंदन एक असरदार औषधीय लकड़ी है, जिसका उपयोग विशेष रूप से त्वचा को निखारने में किया जाता है। इसमें त्वचा को ठंडा करने वाले गुण होते हैं, जो ऑयली और सेंसिटिव त्वचा के लिए लाभकारी हैं। चंदन में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा पर होने वाले रैशेज, खुजली, एलर्जी या लालपन को कम करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह चेहरे की डेड सेल्स को हटाने में सहायक होता है, जिससे स्किन अधिक साफ और कोमल महसूस होती है।

मुल्तानी मिट्टी के लाभ

मुल्तानी मिट्टी एक तरह की न्यूट्रल मिट्टी है, जिसे “फुलर अर्थ” के नाम से भी जाना जाता है। यह फायदेमंद मानी जाती है, खासकर ऑयली त्वचा के लिए उपयोगी है क्योंकि यह पोर्स को गहराई से साफ करती है। यह मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या को नियंत्रित करने में असरदार हो सकती है। इसके नियमित उपयोग से चेहरे की रंगत में सुधार आता है।

चंदन और मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने की आसान विधि

सामग्री:

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच चंदन पाउडर

1 से 2 चम्मच गुलाब जल

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका

एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर डालें।अब गुलाब जल मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार करें। अगर आपकी त्वचा अधिक ड्राई है, तो इसमें 2-3 बूंद शहद या थोड़ा दूध भी मिला सकते हैं।इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।फेस पैक को 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Multani Mitti And Chandan Face Pack: स्किन के दाग-धब्बों को कहें अलविदा, आज ही आजमाएं चंदन और मुल्तानी मिट्टी का घरेलू नुस्खा

ट्रेंडिंग वीडियो