अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं। आपकी रसोई में मौजूद एक आम चीज आपकी बड़ी मदद कर सकती है- प्याज का तेल। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे घर पर ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता
आइए जानते हैं, प्याज के तेल के 5 बड़े फायदे और इसे लगाने का सही तरीका के बारे में जिससे आपके बाल फिर से मजबूत, घने और सुंदर बने रह सकें।
बालों में प्याज के तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे
1. बालों की जड़ों को मजबूती देता है
प्याज के तेल में सल्फर भरपूर मात्रा में होता है जो बालों की जड़ों को मजबूती देने में मदद करता है। इससे बाल कम झड़ते हैं और टूटने की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो जाती है। यह भी पढ़ें: Methi Water Side Effects: इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए मेथी का पानी, जानिए इसके नुकसान 2. बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है
प्याज का तेल सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है। जो लोग गंजेपन से परेशानी हैं उनके लिए ये तेल काफी फायदेमंद हो सकता है।
3. डैंड्रफ से राहत दिलाता है
सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम होती है। प्याज के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते है जो स्कैल्प को साफ रखते हैं और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं।
4. बालों को चमकदार और सॉफ्ट बनाता है
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं तो प्याज का तेल उनमें नमी बनाए रखने में मदद करता है और उन्हें नेचुरल चमक देता है।
5. सफेद बालों के लिए फायदेमंद
प्याज के तेल का नियमित इस्तेमाल करने से बालों के सफेद होने से समस्यां कम हो सकती हैं क्युकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट होते है जो सफेद बालों के लिए अच्छा माना जाता हैं।
बालों में प्याज का तेल लगाने का सही तरीका?
1 . तेल को हल्का गुनगुना करें- तेल को हल्का गर्म करने से यह स्कैल्प में जल्दी और अच्छे से लग जाता है। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा गर्म नहीं करें नहीं तो जलन हो सकती है। 2. बालों की जड़ों में हल्के हाथों से मसाज करें- इसके बाद उंगलियों से सिर की जड़ों में तेल लगाकर हल्के हाथों से 10-15 मिनट तक मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और तेल अच्छी तरह अंदर तक पहुंचता है।
यह भी पढ़ें: Clove Water Benefits: रात में सोने से पहले पिएं लौंग का पानी, बालों और त्वचा में जल्दी नजर आएगा निखार 3. रातभर तेल छोड़ दें या 1-2 घंटे रखें- अगर आप चाहें तो तेल लगाकर रातभर छोड़ सकते हैं या फिर 1-2 घंटे के लिए छोड़ना भी फायदेमंद होता है।
4. माइल्ड शैम्पू से धोएं- तेल लगाने के बाद बालों को किसी हल्के शैम्पू से धो लें। ध्यान रखें कि बहुत हार्श प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करें। 5. हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें- प्याज का तेल हफ्ते में दो से तीन बार लगाना काफी होता है। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है।