मुल्तानी मिट्टी और नीम लगाने के जबरदस्त फायदे
पिंपल्स और मुंहासों से राहत
नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। वहीं, मुल्तानी मिट्टी चेहरे से अतिरिक्त तेल निकालती है, जिससे मुंहासों की समस्या कम होती है।स्किन का डीप क्लींजिंग
मुल्तानी मिट्टी रोमछिद्रों की गहराई से सफाई करती है। इसके साथ नीम मिलाने से स्किन पर जमी धूल, गंदगी और टॉक्सिन्स आसानी से निकल जाते हैं।ऑयली स्किन पर कंट्रोल
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा तैलीय रहती है तो मुल्तानी मिट्टी और नीम का पैक काफी असरदार होता है। यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर फ्रेश लुक देता है।दाग-धब्बों और टैनिंग में फायदेमंद
नीम और मुल्तानी मिट्टी का पैक चेहरे के दाग-धब्बों को हल्का करता है। साथ ही सन टैनिंग भी धीरे-धीरे कम होने लगती है।नेचुरल ग्लो देता है
इस पैक को नियमित लगाने से स्किन में नेचुरल चमक आती है। त्वचा निखरी हुई और हेल्दी नजर आती है।ऐसे बनाएं मुल्तानी मिट्टी और नीम का फेस पैक
सामग्री1 बड़ा चम्मच नीम पाउडर (या नीम की पत्तियों का पेस्ट)
जरूरत अनुसार गुलाब जल या पानी
बनाने और लगाने का तरीका
एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और नीम पाउडर मिलाएं।इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
इस पैक को पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं।
15-20 मिनट सूखने दें, फिर पानी से चेहरा धो लें।