Eye Makeup Tips: 1. कंसीलर का इस्तेमाल करें
अगर आपका काजल अक्सर फैल जाता है, तो इससे बचने के लिए काजल लगाने से पहले अपनी आंखों के नीचे हल्का सा कंसीलर लगाएं। कंसीलर आपकी स्किन को स्मूद बना देता है और काजल को लंबे समय तक सेट रखता है। इसे उंगली से अच्छे से ब्लेंड करें और फिर काजल लगाएं। इस ट्रिक से आपका काजल (Best Eye Makeup) फैलेगा नहीं और आपकी आंखें पूरी दिन खूबसूरत नजर आएंगी।
2. लूज पाउडर का करें इस्तेमाल
लूज पाउडर (Loose Powder) काजल को सेट करने में मदद करता है। इसे आंखों के नीचे हल्का सा लगाकर ब्यूटी ब्लेंडर से सेट करें। फिर काजल लगाएं। यह टिप खासकर उन लोगों के लिए है जिनकी आंखों के नीचे थोड़ी ऑयली स्किन होती है। लूज पाउडर लगाने से ऑयली स्किन बैलेंस होता है और काजल ज्यादा देर तक टिका रहता है। यह भी पढ़ें:
सर्दियों में चेहरे की देखभाल के लिए इस्तेमाल करें ये होममेड टोनर, जानें बनाने का तरीका 3. ठंडा पानी और कंसीलर
बहुत से लोगों की आंखों के निचले हिस्से पर ऑयल जमा हो जाता है, जिससे काजल जल्दी फैलने लगता है। इसे कंट्रोल करने के लिए ठंडे पानी में डिप की हुई कॉटन बॉल्स को कुछ देर अपनी आंखों पर रखें। इसके बाद कंसीलर लगाएं और फिर काजल लगाएं। इससे आपकी आंखों के आसपास का ऑयल बैलेंस होता है और काजल आपके आंखों पर टिका रहेगा।
4. फाउंडेशन से बेस बनाएं
अगर आप मेकअप कर रही हैं, तो फाउंडेशन (Foundation) का बेस बनाकर उस पर पाउडर लगाएं। इससे काजल सेट होने में मदद मिलती है। जब फाउंडेशन और पाउडर अच्छे से सेट हो जाएं, तब काजल लगाएं। इस टिप से काजल फैलने की संभावना कम हो जाती है और वो पूरे दिन ताजगी बनाए रखता है।
5. बीबी क्रीम का प्रयोग करें
अगर आपके पास बीबी क्रीम (BB Cream) है, तो इसे आंखों के नीचे लगाकर काजल अप्लाई करें। यह तरीका खासतौर पर उन दिनों के लिए बेहतरीन है जब आप जल्दी में हों और कम समय में मेकअप करना हो। बीबी क्रीम काजल के लिए एक अच्छा बेस बनाती है और काजल के फैलने से रोकती है। यह भी पढ़ें:
सर्दियों में रूखी त्वचा से बचना है तो इन गलतियों से करें परहेज 6. सही काजल का चुनाव करें
काजल का चुनाव करना बहुत जरूरी है। सस्ता और नकली काजल आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है और जल्दी फैलता है। हमेशा अच्छे ब्रांड्स का काजल चुनें। आप काजल में पेंसिल या पतली टिप वाले ले सकती हैं। ऐसे काजल ज्यादा टिकाऊ होते हैं और लंबे समय तक आंखों की खूबसूरती बनाएं रखती हैं।