scriptब्यावर में बड़ा हादसा, एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव, अफरा-तफरी मची, 39 की तबीयत बिगड़ी | Ajmer Beawar Major Accident Gas Leakage while Emptying Acid Tanker Chaos Ensued 39 people fell ill | Patrika News
ब्यावर

ब्यावर में बड़ा हादसा, एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव, अफरा-तफरी मची, 39 की तबीयत बिगड़ी

Rajasthan News : ब्यावर (अजमेर) में एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव हुआ। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इस गैस रिसाव से 39 की तबीयत बिगड़ी गई। जिसके बाद उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ब्यावरApr 01, 2025 / 08:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Beawar Major Accident Gas Leakage while Emptying Acid Tanker Chaos Ensued 39 people fell ill

ब्यावर राजकीय अमृत कोर चिकित्सालय में भर्ती पीड़ित एवं अस्पताल पहुंचेजिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक।

Rajasthan News : ब्यावर (अजमेर) शहर के बलाड रोड सादों का बाडिया में तेजाब फैक्ट्री में सोमवार शाम को नाइट्रिक एसिड से भरा टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों की आंखों में जलन, उल्टियां एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

करीब 14 व्यक्तियों को ऑक्सीजन लगाई गई

एकाएक हुए घटनाक्रम से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर करीब 39 जने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे, जहां करीब 14 व्यक्तियों को ऑक्सीजन लगाई गई। अन्य पीड़ितों का भी उपचार चल रहा है। तबीयत अधिक बिगड़ने पर नरेन्द्र (34 वर्ष) को अजमेर रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

April Fool Day Special : आम आदमी को तो हर दिन मूर्ख बनाया जा रहा है जनाब… गुस्सा तो आएगा

प्रशासन ने तेजाब फैक्ट्री सीज की, मामला दर्ज किया

उधर प्रशासन ने तेजाब फैक्ट्री सीज कर लोगों का जीवन संकट में डालने को लेकर मामला दर्ज किया है, वहीं रिसाव पर काबू पा लिया गया। टैंकर चालक बाबूलाल ने बताया कि गुजरात से नाइट्रिक एसिड का टैंकर लाकर खाली कर रहे थे। इस दौरान अचानक टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया। रिसाव रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में गैस आस-पास की कॉलोनियों तक पहुंच गई। लोगों की आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
यह भी पढ़ें

Good News : IPL में जल्द सुनाई दे सकती है राजस्थानी भाषा में कमेंट्री, खेल सचिव का आश्वासन

सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंचे

सूचना मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक राजेश कसाना मय जाप्ता एवं दमकल मौके पर पहुंच गई। गैस पर रिसाव काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर जिला कलक्टर महेन्द्र खडगावत, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भी अस्पताल पहुंचे। पीडितों के उपचार को लेकर विशेष व्यवस्थाएं करवाई गईं।
यह भी पढ़ें

Weather Update : 1 अप्रेल से बदलेगा मौसम, राजस्थान में इन 2 दिन होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

देर रात तक आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ

रिसाव के कारण सांस लेने में तकलीफ होने पर 14 व्यक्तियों के ऑक्सीजन लगाई गई। इनमें छह महिलाएं, पांच बच्चे एवं तीन पुरुष शामिल हैं। देर रात तक क्षेत्र के लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ के मामले सामने आ रहे थे।

Hindi News / Beawar / ब्यावर में बड़ा हादसा, एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव, अफरा-तफरी मची, 39 की तबीयत बिगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो